/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jitu-Patwari-FIR-protest-Shivraj-house-bhopal-Bhavantar-Yojana-MSP-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
PCC चीफ जीतू पटवारी पर FIR
केंद्रीय कृषि मंत्री के घर किया था प्रदर्शन
कृषि मंत्री शिवराज के घर बोरी लेकर पहुंचे
Jitu Patwari FIR: भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। टीटी नगर पुलिस ने एक्शन लिया है क्योंकि धरना प्रदर्शन की परमिशन नहीं ली गई थी। जीतू के साथ ही कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक पर भी केस दर्ज किया गया है।
फसलों के सही दाम नहीं मिलने पर प्रदर्शन
PCC चीफ जीतू पटवारी ने किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर धरना प्रदर्शन किया था। वे फसलों के सही दाम के लिए आवाज उठा रहे थे।
गेहूं की बोरी लेकर पहुंचे थे जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने कंधे पर गेहूं की बोरी लेकर कृषि मंत्री के घर पहुंचे थे। जीतू पटवारी और किसानों को जब कृषि मंत्री के बंगले के अंदर जाने नहीं दिया गया तो उन्होंने सड़क पर ही गेहूं की बोरी उलट दी और वहीं बैठ गए। पुलिस ने जब जीतू को रोकने की कोशिश की तो हल्की झड़प की स्थिति भी बन गई थी।
PCC दफ्तर में चर्चा के बाद निकाला मोर्चा
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान के साथ करीब डेढ़ दर्जन किसान PCC कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की और भावांतर योजना, प्याज, धान सहित तमाम फसलों के सही दाम नहीं मिलने को लेकर चर्चा की। PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि भावांतर योजना के जरिए पहले शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को ठगा था। अब एक बार फिर मध्यप्रदेश की सरकार किसानों को गुमराह कर रही है। इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि वे किसानों की समस्याओं को लेकर तत्काल कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने उनके बंगले पर जाएंगे।
पुलिस ने कई बार रोका, लेकिन नहीं रुके जीतू
पुलिस ने रेड क्रॉस चौराहे पर बैरिकेडिंग करके जीतू, किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके। करीब 5 बार पुलिस ने जीतू को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज के घर पहुंच गए।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने घर बुलाकर की चर्चा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने जीतू पटवारी और 4-5 किसान नेताओं को घर के अंदर बुलाया और कुछ देर तक चर्चा की।
जाते वक्त बोले पटवारी-गलती हुई हो तो माफ करना
[caption id="attachment_915699" align="alignnone" width="912"]
माफी मांगते PCC चीफ जीतू पटवारी[/caption]
PCC चीफ जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज के घर से जाते वक्त पुलिसकर्मियों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ करना।
MP Pensioners DR: मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को 55 प्रतिशत महंगाई राहत देने का आदेश जारी, जानें किस महीने से होगा भुगतान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Pensioners-Dearness-Relief-55-percent-mp-government-hindi-news.webp)
MP Pensioners DR: मध्यप्रदेश के साढ़े 4 लाख से ज्यादा पेंशनरों को अब हर महीने 55 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। मध्यप्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर, मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 2 प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने सहमति दे दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें