/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jitu-Patwari-FIR-MP-Congress-President-Ashoknagar-case-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ FIR
अशोकनगर के मुंगावली में FIR
अशोकनगर युवक मामले में नया मोड़
Jitu Patwari FIR: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर के मुंगावली में FIR दर्ज की गई है। युवक ने जीतू पटवारी पर वीडियो वायरल करने और जातियों के बीच वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया है।
PCC चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ FIR
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/FIR-against-MP-Congress-President-Jitu-Patwari.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SPyZWlHX-FIR-against-MP-Congress-President-Jitu-Patwari-hindi-news-238x300.webp)
युवक का PCC चीफ जीतू पटवारी पर आरोप
अशोकनगर जिले एक गांव के सरपंच द्वारा एक युवक को मानव मल खिलाने के मामले में नया मोड़ आया है। पीड़ित युवक ने PCC चीफ जीतू पटवारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे झूठ बोलने के लिए न सिर्फ मजबूर किया बल्कि वीडियो बनाकर वायरल भी किया। उसके साथ मारपीट भी की गई और उस पर दबाव बनाया गया कि वो ये कहे कि उसे मानव मल खिलाया गया है।
पीड़ित युवक का आरोप- जीतू पटवारी ने दिया लालच
मामले में पीड़ित गजराज लोधी का कहना है कि उसका सरपंच के लड़कों से मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद कुछ कांग्रेसी उसे PCC चीफ जीतू पटवारी से मिलवाने ओरछा ले गए थे। जीतू पटवारी ने गजराज पर दवाब बनाया कि वो ये कहे कि उसे न सिर्फ सरपंच के बेटे और उसके दोस्तों ने मारा बल्कि उसे मानव मल भी खिलाया है।
युवक बोला- मल खिलाने की बात झूठी
पीड़ित का कहना है कि वो घटना के बाद से मानसिक रूप से परेशान था। जीतू पटवारी के दवाब में उसने मानव मल खिलाने वाली बात कही जिसे जीतू पटवारी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। युवक ने शपथ पत्र देते हुए कहा कि उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। जीतू पटवारी ने उसे झूठ बोलने और बदले में मोटर साइकिल और भरण-पोषण देने का वादा किया था। गजराज लोधी की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज की है।
बीजेपी का पटवारी पर निशाना
https://twitter.com/Ashish_HG/status/1938629202783383572
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर ट्वीट करके PCC चीफ जीतू पटवारी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा X पर पोस्ट किया गया वीडियो जिसमें मारपीट और मानव मल खिलाने की झूठी कहानी गढ़ी गई।
ये था मामला
मुंगावली के मूड़रा बरवाह गांव में 10 जून को एक युवक जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि गांव की सरपंच के पति और बेटे ने उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली थी। जब वो बाइक लेने गया तो उसके साथ मारपीट हुई। उसे निर्वस्त्र किया गया और मल खिलाया गया। युवक ने ये भी दावा किया कि पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी, उसे थाने से भगा दिया गया। इससे आहत होकर उसने खुद को आग लगाकर जान देने की भी कोशिश की थी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मध्यप्रदेश पुलिस में एडिशनल एसपी और AIG के तबादले, 39 अफसर इधर से उधर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Transfer-List-39-ASP-and-AIG-hindi-news.webp)
MP Police Transfer List: मध्यप्रदेश पुलि्स विभाग में फेरबदल हुआ है। 39 एडिशनल एसपी और AIG के ट्रांसफर किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें