Advertisment

Indore Police Chhapa: इंदौर के स्पा में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा तो मिलीं विदेशी लड़कियां

Indore Police Chhapa: इंदौर के स्पा में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा तो मिलीं विदेशी लड़कियां Jismaphori-business-was-going-on-in-the-spa-of-Indore-police-raided-and-found-foreign-girls

author-image
Bansal News
Indore Police Chhapa: इंदौर के स्पा में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा तो मिलीं विदेशी लड़कियां

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर (indore) में अपराध अपने चरम पर है। यहां नशे की तस्करी से लेकर जिस्मफरोशी का धंधा तक आम बन गया है। यहां पुलिस पिछले दिनों लगातार कार्रवाई करके ड्रग तस्करी करने वालों पर शिकंजा कस रही है। यहां मंगलवार को पुलिस (indore police) ने एक स्पा में छापामार कार्रवाई की। यहां स्पा (spa) की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा फलफूल रहा था। पुलिस ने छापा मार 12 लड़कियां और 11 लड़कों को पकड़ा है। पकड़ी गई लड़कियों में विदेशी तक शामिल हैं। यहां थाइलेंड (Thailand) की रहने वाली दो लड़कियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Advertisment

विजयनगर थाना क्षेत्र का मामला
विजयनगर पुलिस (Vijay nagar police) ने बताया कि हमें लंबे समय से मुखबिरों द्वारा सूचना मिल रही थी कि यहां एक स्पा में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचनाओं की जांच के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने योजना के तहत कार्रवाई की। यहां एक टीम ने मंगलवार को स्पा में छापा मारा। यहां पुलिस को स्पा के अंदर 12 लड़कियां और 11 लड़के मिले। कुछ लोग आपत्तिजनक स्थिति में भी पाए गए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। स्पा के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news indore #indore police karyavahi indore crime branch police dhandha indore police chapa indore spa jismfaroshi jismfaroshi ka dhandha kotha in spa police chapa spa videshi ladkiyan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें