/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/875f79w0-sddefault.webp)
Jio का बड़ा धमाका! अब सभी यूज़र्स को मिलेगा 35 हज़ार रुपये वाला Google AI Pro फ्री, #Jio #GoogleAIPro #JioOffer #JioUsers #GoogleAI #AIPro #RelianceJio #FreeSubscription Jio ने एक ऐसा धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है जो हर यूज़र को खुश कर देगा! कंपनी ने Google के साथ मिलकर एक नई AI पार्टनरशिप की है, जिसके तहत अब सभी Jio यूज़र्स को 18 महीने तक Google AI Pro का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा.... जिसकी कीमत है ₹35,100, लेकिन यूज़र्स को एक पैसा भी नहीं देना होगा.... रअसल, Google AI Pro गूगल का एक प्रीमियम AI सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जो ChatGPT या Perplexity की तरह काम करता है, लेकिन उनसे कहीं ज़्यादा एडवांस है। इसमें आपको Gemini 2.5 Pro जैसे हाई-इंटेलिजेंट चैटबॉट्स मिलते हैं, जो रिसर्च, राइटिंग, कंटेंट क्रिएशन और कोडिंग में आपकी मदद करते हैं। यानी चाहे आप स्टूडेंट हों, प्रोफेशनल हों या क्रिएटर — ये AI हर काम आसान बना देता है। अब सवाल उठता है कि Google AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन किसे मिलेगा... Jio के मुताबिक, शुरुआत में ये ऑफर 18 से 25 साल के यूज़र्स को मिलेगा, जो Jio 5G अनलिमिटेड प्लान यूज़ कर रहे हैं। बाद में कंपनी इसे सभी जियो यूज़र्स के लिए जारी करेगी। इसे एक्टिवेट करना बेहद आसान है..... बस MyJio ऐप खोलिए, और वहां से Google AI Pro सब्सक्रिप्शन को 18 महीने के लिए फ्री में क्लेम कर लीजिए। याद रखें, ये एक प्रीमियम सर्विस है जिसमें नॉर्मल तौर पर मंथली और ईयरली चार्जेज लगते हैं, लेकिन Jio यूज़र्स को ये पूरा 1.5 साल बिलकुल फ्री मिलेगा। तो अगर आप भी AI की पावर को एक्सप्लोर करना चाहते हैं — तो Jio और Google के इस धमाकेदार ऑफर को तुरंत एक्टिवेट कीजिए!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें