Jiophone Prima Sell: रिलायंस जियो ने भारतीय बाजार में Jiophone Prima को हाल ही में लॉन्च किया था और अब इस फोन की बिक्री बाजार में शुरू हो गई है। यह फोन 1800mAh की बैटरी का सपोर्ट करता है। यह फोन 23 अलग-अलग भाषाओं का सपोर्ट करता है। तो आइये जानते हैं इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में:
कीमत
अगर इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो Jiophone Prima की कीमत 2,599 रुपये है। यह मोबाइल बिक्री के लिए Reliance digital.in, JioMart Electronics और Amazon पर उपलब्ध हो रहा है।
स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
Jiophone Prima में 2.4 इंच डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 23 अलग-अलग भाषाओं का सपोर्ट करता है। JioPhone Prima सिर्फ एक फोन नहीं है, यह स्टाइल और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। यह उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम दाम में बेहतर फोन चाहते हैं।
JioPhone Prima एक 4G कीपैड फोन है
बता दें कि JioPhone Prima एक 4G कीपैड फोन है जो कि Kai-OS प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इस फोन में YouTube, Facebook, WhatsApp, Google वॉयस एसिस्टेंट का सपोर्ट करता है।
इतना ही नहीं यह फोन डिजिटल कैमरा के साथ आता है जो कि वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी का सपोर्ट करता है। यह फोन जियो डिजिटल सर्विस का सपोर्ट करेगा, जिसमें JioTV, JioCinema, JioSaavn के जरिए मनोरंजन सर्विस और JioPay के जरिए UPI पेमेंट आदि का एक्सेस मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 100 से ज्यादा नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद
MP Elections 2023: मुद्दे गायब, प्रचार से बनेगी सरकार?, 10 दिन में बदलेगा जनता का मूड?/
Jiophone Prima Sell, Jiophone Prima sale starts from today, Jiophone Prima, जियोफोन प्रिमा, स्मार्टफोन, टेक न्यूज, Tech News, Phone News, Gadget News