JioDive VR: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भारतीय बाजार में अपना नया JioDive VR Headset लॉन्च किया है। यह वीआर (Virtual Reality) हेडसेट खासतौर पर टाटा आईपीएस के लिए पेश किया गया है, जिसपर 360डिग्री व्यू मिलेगा। इस शानदार गैजेट में यूजर को पूरे 100 इंच स्क्रीन का एक्सपीरियंस मिलेगा।
यह भी पढ़ें: UP Jobs News: यूपी के युवाओं के लिए खुलेंगे रोज़गार के अवसर, जल्द बनेंगी दूसरी फ्लैट सर्फेस्ड फैक्ट्री
Jio Dive के फीचर्स
जिओ डाइव वीआर हेडसेट को आईपीएल के टी-20 क्रिकेट मैच के लिए पेश किया गया है। यह डिवाईस आंखों पर लगाने के लिए यूजर्स को 100 इंच की वचुर्अल स्क्रीन का अनुभव प्रदान करता है। इसके साथ 360 डिग्री व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है जो आपको स्टेडियम के ठीक बीचों-बीच खड़े होने का अहसास दिलाता है। वहीं साथ ही सभी खिलाड़ियों की गतिविधि देखने के लिए कई कैमरा एंगल भी इसमें मौजदू है जिन्हें अपने हिसाब से स्वीच किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Bajrang Dal Ban: तो क्या CG में भी बैन होगा बजरंग दल? सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान
ऐसे यूज़ करें हैंडसेट
Jio Dive VR Headset को फोन में jioImmerse ऐप के जरिये चलाया जा सकता है। इस हेडसेट गैजेस का डायमेंशन 195 x130 x90एमएम और वजन 325 ग्राम है। परफेक्ट फिट के लिए इसमें 3-वे अडजस्टेबल स्ट्रेप मिलती है तथा अपनी सहुलियत के हिसाब से इसके लेंस को भी साईड व्हील के जरिये सेट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: MP News: बड़ी खबर, जबलपुर हाई कोर्ट ने डॉक्टर्स की हड़ताल को बताया अवैध, तत्काल खत्म करने के आदेश
Jio हैंडसेट का प्राइस
जिओ डाइव वीआर हेडसेट को कंपनी की ओर से 1,299 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह हेडसेट रिलायंस जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही सेल के लिए उपलब्ध हो गया है, जहां से इसे ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इसी तरह Paytm वॉलेट से पेमेंट करने पर कंपनी की ओर से 100 रुपये का डिस्काउंट और 500 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
Zoom Telephone Licence: जूम को मिला पूरे देश के लिए टेलीफोन का लाइसेंस, जाने पूरी खबर
MP Politics: दीपक जोशी का बड़ा बयान, कहा 6 मई को कांग्रेस में होंगे शामिल
Bank of Baroda Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न पदों पर भर्ती, 17 मई, 2023 तक करेंआवेदन