IPL 2023: आईपीएल 2023 के आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर JioCinema ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि सोमवार को आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबले के दौरान एक साथ 3.2 करोड़ लोग मैच को जियो सिनेमा से देख रहे थे। जो अब तक का लाइव-स्ट्रीम किए गए किसी भी इवेंट से सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें… Indian Railway Fact: क्या पटरी पर सिक्का रखने से पलट सकती है ट्रेन, जानिए ये इंटरेस्टिंग फैक्ट
इससे पहले आईपीएल 2023 क्वालीफायर 2 के दौरान, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच की पहली पारी में शुभमन गिल के सनसनीखेज शतक के दौरान एक साथ 2.57 करोड़ दर्शकों ने JioCinema पर नजरें जमाई हुई थी।
3.2 Crore viewers – this is unbelievable and we have a feeling it’s only going higher #CSKvGT pic.twitter.com/4l1gnJLZP8
— JioCinema (@JioCinema) May 29, 2023
इससे पहले आईपीएल के पिछले डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर Disney’s Hotstar ने जुलाई 2019 के बाद से 2.5 करोड़ दर्शकों को अपने चैनल पर स्पॉट किया था। जो कई सालों तक अटूट रहा था। वहीं, आईपीएल फाइनल यह रिकॉर्ड टूट गया।
आईपीएल के 16वें सीजन में, चेन्नई सुपर किंग्स ने बारिश से प्रभावित फाइनल में गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट (DLS मेथड) से हराकर जीत हासिल की। इस जीत ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब दिला दिया। इसी के साथ सीएसके ने सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने के मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
यह भी पढ़ें… Ujjain Mahakal Lok: कांग्रेस को लगता है भ्रष्टाचार हुआ है, तो आरोप सिद्ध करे, वरना माफी मांगे: मंत्री भूपेंद्र सिंह