Advertisment

Jio vs Airtel Unlimited 5G Data Plans: जानें किसका प्लान ज्यादा फायदेमंद, कहां मिल रहा सस्ता अनलिमिटेड 5G डेटा

Jio vs Airtel: जियो और एयरटेल ने अब 2GB प्रतिदिन वाले प्लान पर ही फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा देना शुरू किया, जानें किसका प्लान ज्यादा फायदेमंद।

author-image
Wasif Khan
Jio vs Airtel Unlimited 5G Data Plans: जानें किसका प्लान ज्यादा फायदेमंद, कहां मिल रहा सस्ता अनलिमिटेड 5G डेटा

हाइलाइट्स

  • जियो-एयरटेल ने बढ़ाई 5G डेटा लिमिट

  • अब 2GB प्लान पर मिलेगा फ्री अनलिमिटेड 5G

  • जियो के प्लान सस्ते, एयरटेल की सर्विस मजबूत

Advertisment

Jio vs Airtel Unlimited 5G Data Plans: भारत में 5G सर्विस (5G Service) लॉन्च होने के बाद से जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) दोनों कंपनियां तेजी से यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट देने की रेस में हैं। पहले दोनों टेलीकॉम कंपनियां 1.5GB प्रतिदिन या इससे ज्यादा डेटा वाले रिचार्ज प्लान पर फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा दे रही थीं, लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर 2GB प्रतिदिन कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि अब केवल वे यूजर जिन्हें 2GB या उससे अधिक दैनिक डेटा वाला प्लान मिलेगा, वे ही अनलिमिटेड 5G स्पीड का फायदा उठा पाएंगे।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image Jio vs Airtel[/caption]

जियो के सस्ते अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान

जियो इस समय देश की सबसे बड़ी 5G सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है और इसके पास कई किफायती (Affordable) प्लान हैं जो TRUE 5G एक्सेस के साथ आते हैं। सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान 198 रुपए का है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है और इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है।

इसके अलावा जियो के पास 349 रुपए और 445 रुपए के मासिक प्लान हैं जो TRUE 5G सपोर्ट करते हैं। वहीं 629 रुपए वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 719 और 749 रुपए वाले प्लान क्रमशः 70 और 72 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन सभी प्लान्स में अगर यूजर के पास 5G फोन है और उसके एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो उसे फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलेगा।

Advertisment
प्लान राशि (₹)वैलिडिटी (दिन)डेटा लाभकॉलिंगSMSTRUE 5G एक्सेसअतिरिक्त जानकारी
19814रोजाना 2GBअनलिमिटेडअनलिमिटेडहाँसबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान
34928रोजाना 2GBअनलिमिटेडअनलिमिटेडहाँमासिक प्लान, OTT ऐप्स पर एक्सेस संभव
44528रोजाना 2GB + ऐप बेनिफिट्सअनलिमिटेडअनलिमिटेडहाँअतिरिक्त ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema एक्सेस
62956रोजाना 2GBअनलिमिटेडअनलिमिटेडहाँलंबी वैलिडिटी वाला 5G प्लान
71970रोजाना 2GBअनलिमिटेडअनलिमिटेडहाँ70 दिन का डेटा और कॉलिंग लाभ
74972रोजाना 2GBअनलिमिटेडअनलिमिटेडहाँलगभग 2.5 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान

एयरटेल के अनलिमिटेड 5G डेटा वाले प्लान्स

एयरटेल (Airtel) ने भी अपने यूजर्स के लिए कई अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान्स लॉन्च किए हैं। कंपनी अब केवल उन यूजर्स को यह सुविधा दे रही है जिनके प्लान में 2GB या उससे ज्यादा डेटा प्रतिदिन मिलता है। एयरटेल का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान 398 रुपए से शुरू होता है, जिसमें 1 महीने की वैलिडिटी दी गई है। इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा प्रतिदिन, 100 SMS रोजाना और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है।

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Bang Diwali Sale: iPhone 16 और Pixel 9 Pro पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, इन स्मार्टफोन्स पर भी बंपर छूट

Advertisment

इसके अलावा एयरटेल के 399 रुपए और 409 रुपए वाले प्लान भी अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आते हैं। दो महीने के लिए एयरटेल का 598 रुपए वाला प्लान लोकप्रिय है, जिसमें यूजर्स को TRUE 5G स्पीड के साथ रोज 2GB डेटा मिलता है। वहीं तीन महीने के लिए एयरटेल के पास 1029 रुपए और 1729 रुपए के प्लान मौजूद हैं। इन दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और 5G डेटा का फायदा मिलता है।

प्लान राशि (₹)वैलिडिटी (दिन)डेटा लाभकॉलिंगSMSTRUE 5G एक्सेसअतिरिक्त जानकारी
39828रोजाना 2GBअनलिमिटेड100 SMS/दिनहाँसबसे सस्ता एयरटेल अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान
39928रोजाना 2GBअनलिमिटेड100 SMS/दिनहाँबेसिक मासिक 5G प्लान
40928रोजाना 2.5GBअनलिमिटेड100 SMS/दिनहाँथोड़े अधिक डेटा की जरूरत वाले यूजर्स के लिए
59856रोजाना 2GBअनलिमिटेड100 SMS/दिनहाँदो महीने की वैलिडिटी वाला लोकप्रिय प्लान
102984रोजाना 2GBअनलिमिटेड100 SMS/दिनहाँतीन महीने का लॉन्ग वैलिडिटी प्लान
172984रोजाना 3GBअनलिमिटेड100 SMS/दिनहाँहाई डेटा यूजर्स के लिए प्रीमियम प्लान

कहां मिल रहा ज्यादा फायदा

अगर तुलना करें तो जियो के 5G प्लान थोड़े सस्ते और ज्यादा वैरायटी वाले हैं। कंपनी 198 रुपए से लेकर 749 रुपए तक के रेंज में TRUE 5G सर्विस दे रही है। वहीं एयरटेल के प्लान की शुरुआती कीमत 398 रुपए है। हालांकि एयरटेल की सर्विस क्वालिटी और नेटवर्क कवरेज को कई यूजर्स बेहतर मानते हैं। दोनों कंपनियां बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के 5G एक्सेस दे रही हैं, यानी यूजर को अलग से कोई 5G रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है।

Advertisment

Meta Reel Dub Feature: Meta ने Instagram यूजर्स के लिए लॉन्च किया धमाकेदार फीचर, अब अलग-अलग भाषाओं में डब होंगी Reels

Meta ने इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। कंपनी ने अपने रील्स (Reels) प्लेटफॉर्म पर नया AI-पावर्ड ट्रांसलेशन फीचर शुरू किया है। अब यूजर्स अपनी पसंदीदा रील्स को कई भाषाओं में सुन और समझ सकेंगे। पहले यह फीचर केवल इंग्लिश और स्पेनिश तक सीमित था, लेकिन अब इसमें हिंदी और पुर्तगाली भाषाओं का भी सपोर्ट जोड़ दिया गया है। इससे भारत समेत कई देशों के यूजर्स पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

jio recharge offers jio vs airtel jio 5g plans airtel recharge plans telecom news airtel 5g network airtel 5g plans Unlimited 5G Data 5G internet India mobile data plans Jio True 5G Indian telecom data speed best 5G plans Jio Airtel comparison
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें