Advertisment

Jio TV Plus App Launch: रिलायंस जियो ने लॉन्च किया जियो टीवी प्लस एप, आप देख सकेंगे 800 से ज्यादा चैनल

Jio TV Plus App Launch: रिलायंस जियो ने जियो टीवी प्लस एप लॉन्च किया है। इसमें आप 800 से ज्यादा चैनल देख सकेंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Jio TV Plus App Launch you watch more than 800 channels bansal news digital

Jio TV Plus App Launch: रिलायंस जियो ने JioTV+ एप लॉन्च किया है। आप एक ही जियो एयर फाइबर कनेक्शन के साथ 2 टीवी कनेक्ट कर सकते हैं। आप JioTV+ एप में 10 से ज्यादा भाषाओं और 20 से ज्यादा कैटेगरी के 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल देख सकेंगे।

Advertisment

एक ही लॉगिन से एक्सेस होंगे 13 से ज्यादा OTT एप्स

JioTV+ एप की खासियत है कि यूजर्स एक ही लॉगिन से 13 से ज्यादा OTT एप्स को एक्सेस कर सकते हैं और अपने फेवरेट शो या फिल्में देख सकते हैं। JioTV+ एप के साथ आप बिना किसी परेशानी के मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं।

आसानी से ढूंढ सकते हैं चैनल

JioTV+ एप में एक बार लॉगिन करके आप सभी कंटेंट देख सकते हैं। स्मार्ट टीवी के रिमोट का इस्तेमाल करके सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। भाषा, कैटेगरी या चैनल नंबर डालकर आसानी से चैनल ढूंढ सकते हैं।

JioTV+ में बच्चों के लिए खास सेक्शन

आप JioTV+ एप में स्मार्ट गाइड के जरिए 800 से ज्यादा चैनल्स को आसानी से सर्च कर सकते हैं। इसमें उनके शेड्यूल भी देख सकते हैं। ऑन-डिमांड कंटेंट को आप अपनी सुविधा के अनुसार देख सकते हैं। इसमें पहले दिखाए गए शो देखने की भी सुविधा है। बच्चों के लिए JioTV+ एप में खास सेक्शन है।

Advertisment

आपको क्या करना होगा ?

JioTV+ एप में यूजर्स को 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स और 13 OTT एप्स मिलेंगे। इसमें मनोरंजन, समाचार, खेल, संगीत, बच्चों के कार्यक्रम, बिजनेस और भक्ति चैनल शामिल रहेंगे। JioTV+ का उपयोग करने के लिए आपको एंड्रॉइड टीवी, एप्पल टीवी या अमेजन फायर टीवी स्टिक के ऐप स्टोर से JioTV+, Hotstar, Zee5, SonyLiv और SunNXT एप्स डाउनलोड करने होंगे।

ये खबर भी पढ़ें:नौकरी गई तो ये देश हर महीने देता है 4 लाख, क्या भारत में भी मिलता है पैसा, जानें डिटेल

मोबाइल नंबर से करें लॉगिन और JioTV+ एप का आनंद लें

JioTV+ एप में आप अपने Jio Fiber या Jio Air fiber के साथ रजिस्टर किए मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं। OTP के जरिए ऑथेंटिकेशन पूरी होने के बाद आप JioTV+ एप का आनंद ले सकते हैं।

Advertisment
Reliance Jio रिलायंस जियो Jio TV Plus App Launch Jio TV Plus App more than 800 channels जियो टीवी प्लस एप लॉन्च जियो टीवी प्लस एप में 800 से ज्यादा चैनल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें