Advertisment

JioPC: सिर्फ 599 रुपये खर्च कर अपने कंप्यूटर को बनाएं टीवी, बस करना होगा ये काम

JioPC:  रिलायंस जियो ने एक नया टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन लॉन्च किया है जिससे अब बिना अलग CPU खरीदे आप अपने टीवी को कंप्यूटर में बदल सकते हैं। इस सुविधा का नाम है JioPC, जो पूरी तरह क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है।

author-image
Ashi sharma
JioPC

JioPC

JioPC:  रिलायंस जियो ने एक नया टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन लॉन्च किया है जिससे अब बिना अलग CPU खरीदे आप अपने टीवी को कंप्यूटर में बदल सकते हैं। इस सुविधा का नाम है JioPC, जो पूरी तरह क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है।

Advertisment

इस सर्विस की मदद से आप केवल जियो का सेट-टॉप बॉक्स लगाकर और एक कीबोर्ड-माउस कनेक्ट करके टीवी को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या है JioPC?

[caption id="attachment_872904" align="alignnone" width="1081"]publive-image क्या है JioPC?[/caption]

JioPC एक वर्चुअल क्लाउड डेस्कटॉप है जो Ubuntu (Linux) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें आप वेब ब्राउजिंग, ऑनलाइन स्टडी, कोडिंग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग जैसे जरूरी काम आराम से कर सकते हैं। हालांकि यह फिलहाल वेबकैम और प्रिंटर जैसे एक्सटर्नल डिवाइसेज़ को सपोर्ट नहीं करता।

Advertisment

यह आमतौर पर क्लाउड-बेस्ड पीसी होता है, जिसमें भारी-भरकम हार्डवेयर की जगह इंटरनेट के जरिए क्लाउड से काम किया जाता है।

जियो पीसी को टीवी या मॉनिटर से जोड़ा जा सकता है और यह बेसिक कंप्यूटिंग जरूरतों जैसे कि ब्राउज़िंग, वीडियो कॉलिंग, डॉक्युमेंट एडिटिंग, और ऑनलाइन क्लासेज के लिए उपयोगी है।

जियो पीसी के फीचर्स:

क्लाउड-बेस्ड सिस्टम: डेटा क्लाउड में स्टोर होता है, जिससे लोकल स्टोरेज की ज़रूरत नहीं होती।

Advertisment

कम लागत: पारंपरिक कंप्यूटर या लैपटॉप की तुलना में काफी सस्ता।

इंटरनेट से चलता है: इसका पूरा ऑपरेशन इंटरनेट पर आधारित होता है।

कम पावर खपत: बिजली की खपत बहुत कम होती है, UPS या पॉवरबैंक से भी चल सकता है।

स्मार्ट क्लास और ऑनलाइन वर्क: स्टूडेंट्स और छोटे बिजनेस के लिए बेस्ट ऑप्शन।

कितनी है कीमत?

[caption id="attachment_872906" align="alignnone" width="1087"]publive-image कितनी है कीमत?[/caption]

Advertisment

JioPC को Pay-as-you-go मॉडल पर पेश किया गया है। इसका मतलब है कि यूजर्स को किसी लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट में नहीं फसना होगा। इसमें कई प्लान लॉन्च किए गए हैं।

  Plan  Price (₹)  Validity  Savings/Benefits
  Monthly Plan  599 + GST  1 Month  -
  3-Month Plan  1,499  3 Months (1 Free)  Save ₹298 (Compared to Monthly)
  Yearly Plan  4,599  15 Months (3 Extra)  Save ₹4,389 (Compared to Monthly)

JioPC में क्या-क्या मिलेगा?

[caption id="attachment_872905" align="alignnone" width="1068"]publive-image JioPC में क्या-क्या मिलेगा?[/caption]

JioPC में वर्चुअल मशीन मिलती है जिसमें:

  • 4 CPUs
  • 8GB RAM
  • 100GB क्लाउड स्टोरेज
  • LibreOffice जैसे बेसिक सॉफ्टवेयर
  • Microsoft Office को ब्राउज़र से एक्सेस
  • 1 महीने का फ्री ट्रायल
  • Jio Workspace और 512GB एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज
  • Adobe Express फ्री एक्सेस (ग्राफिक डिजाइनिंग और कंटेंट क्रिएशन के लिए)

कैसे करें सेटअप?

  • Jio Set-Top Box ऑन करें
  • Apps सेक्शन में जाएं और JioPC ऐप खोलें
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें
  • लॉगिन करते ही आपका क्लाउड डेस्कटॉप तैयार हो जाएगा

क्या है जरूरत?

JioPC को चलाने के लिए एक फास्ट और स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है, क्योंकि सभी प्रोसेसिंग जियो के क्लाउड सर्वर पर होती है। बिना अच्छे कनेक्शन के ये सर्विस ठीक से काम नहीं करेगी।

Samsung Walk-a-thon India: क्या आप भी हैं फिटनेस फ्रीक, तो फ्री में जीत सकते हैं Samsung Galaxy Watch 8, जानें प्रोसेस

Samsung Walk-a-thon India Samsung Galaxy Watch 8

Samsung Galaxy Watch 8: Samsung फिर एक बार अपना पॉपुलर फिटनेस इवेंट Walk-a-thon India के तीसरे एडिशन के साथ लौट आया है। महीनेभर चलने वाले इस हेल्थ चैलेंज की शुरुआत 1 अगस्त से हो रही है और यह 30 अगस्त तक चलेगा।

इस चैलेंज का मोटिव देशभर में हेल्थ और फिटनेस के प्रति अवेयरनेस बढ़ाना है। इस इवेंट का हिस्सा बनना बिल्कुल फ्री है और इसके जरिए आप Samsung Galaxy Watch8 जैसे प्रीमियम स्मार्टवॉच को फ्री में जीत सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Reliance Jio AI Tools JioPC cloud-based virtual desktop Jio Set-Top Box Ubuntu (Linux) virtual desktop interface virtual desktop cloud computing TV to PC JioFiber pay-as-you-go desktop cloud PC India affordable computing JioPC plans ₹599 JioPC Adobe Express LibreOffice Microsoft Office online 100GB cloud storage 512GB trial storage remote desktop basic computing India online learning virtual machine keyboard mouse TV cloud-based PC digital workspace India internet-only PC budget computing solution
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें