Advertisment

Jio Smartphone: इस दिन लॉन्च होगा जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन! जानें क्या होगी कीमत

Jio Smartphone: इस दिन लॉन्च होगा जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन! जानें क्या होगी कीमतJio Smartphone: Jio's cheapest smartphone will be launched on this day! Know what will be the price

author-image
Bansal News
Jio Smartphone: इस दिन लॉन्च होगा जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन! जानें क्या होगी कीमत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कहर के बीच अर्थव्यवस्था ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब बाजारों में रौनक लौटने लगी है। स्मार्टफोन (Smartphones) बनाने वाली टेक कंपनियां (Tech Companies) भी इस महीने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। वहीं जियो ने अपने सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोन को 10 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन लॉन्च करने की घोषणा की थी, हालांकि किसी कारण से यह लॉन्चिंग टल गई। वहीं जियो ने अब अपने इस फोन को दीपावली में लॉन्च करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को मात्र 500 रुपए का डाउन (Down payment) पेमेंट कर बुक किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक जियो इस फोन को बाजार में धूम-धाम से उतारना चाहता है। इसको लेकर जियो ने करीब 5 बैंकों से करार किया है। वहीं जियो फोन में किसी तरह की कमी न हो इसलिए फोन की अच्छी तरह से टेस्टिंग कर रहा है।

Advertisment

हो रही है टेस्टिंग
जियो अपने इस सबसे सस्ते 4जी फोन को 10 सितंबर को लॉन्च करने वाला था लेकिन किसी कारण से कल इसकी लॉन्चिंग नहीं हो इसी इसको लेकर जियो और गूगल दोनों ही कंपनियों ने बायान भी जारी किया है। कंपनी ने कहा कि इस फोन का नाम JioPhone Next नाम से रहा जाना है। इसे लेकर कंपनी कुछ यूजर्स के साथ फोन की टेस्टिंग को भी शुरू कर दिया है। फोन में जो भी कमियां आ रही है कंपनी उसपर अच्छी तरह से काम कर रही है। कंपनी के मुताबिक इस फोन को दिपाली सीजन में लॉन्च किया जाएगा।

इनती हो सकती है कीमत

इस फोन की कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 5 हजार रुपए के करीब हो सकती है। ऐसे में बैंकों की मदद से ग्राहकों को 90 प्रतिशत तक फाइनेंस सुविधा भी दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस फोन को 500रुपए की डाउनपेमेंट के साथ बुक किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इस फोन को लॉन्चिंग के बाद छह महीने में 5 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। इस फोन की बुकिंग भी इसी हफ्ते शुरू हो जाएगी।

JIO PHONE NEXT की डिटेल्स

भारतीय टेलीकॉम में धूम मचाने के बाद अब जियो स्मार्टफोन्स (Jio Smartphones) के बाजार में भी ग्राहकों को लुभाने में जुट गई है। बीते जून के महीने में रिलायंस जियो ने जियो फोन नेक्स्ट (Jio Next 4G Smartphone) लॉन्चिंग की घोषणा की थी। कंपनी ने इस फोन को लेकर दावा किया था कि यह सबसे सस्ती कीमतों में लॉन्च किया जाएगा।
दिपाली के पहले भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए यह फोन उपलब्ध किया जाएगा। जियोफोन नेक्स्ट फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम 215 चिपसेट देखने को मिल सकता है। अब तक कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 5.5 इंट के डिस्प्ले के (Jio Next 4G Smartphone Features) साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इस फोन के दो वेरियंट मार्केट में उतारे जाएंगे।

Advertisment
Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Jio Phone Next jio phone next launch date ganesh chaturthi 2021 MOTO EDGE 20 PRO REALME 8I/REALME 8S REDMI 10 PRIME SAMSUNG GALAXY A52S Upcoming phones upcoming phones in india upcoming phones in september 2021 upcoming phones in september jio phone next booking jio phone next booking online jio phone next features jio phone next flipkart jio phone next price and specifications jio phone next pricejio phone next booking jio phone next registration jio phone next specs Ganesh Chaturthi 2021" JioPhone Next jio market JioPhone Next JioPhone Next news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें