नई दिल्ली। देशभर में कोरोना काल से ठप पड़ी अर्थव्यवस्था ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब बाजारों में रौनक लौटने लगी है। वहीं त्योहारों का सीजन चल रहा है और स्मार्टफोन (Smartphones) बनाने वाली टेक कंपनियां (Tech Companies) भी इन दिनों नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। इन्हीं सब के बीच देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने आज दिवाली के मौके पर अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च किया है। इस फोन को आप मात्र 1,999 रुपए देकर घर ला सकते हैं। वहीं आपकी की किस्त आप 18 से 24 महीनों में चुका सकते हैं। बता दें कि अगर आप इस फोन को किस्तों में लेते हैं तो आपको 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी। आइए जानते हैं इस शानदार फोन के बारे में डिटेल में
इतनी है कीमत
जियो ने आज अपने सबसे सस्ते फोन को बाजरों में उतार दिया है इस फोन की कीमत मात्र 6,499 रुपये है। इस फोन को आप चाहें तो कस्तों में भी ले सकते हैं जिसके लिए आपको 1,999 रुपये चुकाने होंगे और बाकी के पैसे आप 18 से 24 महीने की किस्त में चुका सकते हैं। वहीं इस फोन को किस्तों में लेने के लिए आपको 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी।
JIO PHONE NEXT की डिटेल्स
भारतीय टेलीकॉम में धूम मचाने के बाद अब जियो स्मार्टफोन्स (Jio Smartphones) के बाजार में भी ग्राहकों को लुभाने में जुट गई है। बीते जून के महीने में रिलायंस जियो ने जियो फोन नेक्स्ट (Jio Next 4G Smartphone) लॉन्चिंग की घोषणा की थी। कंपनी ने इस फोन को लेकर दावा किया था कि यह सबसे सस्ती कीमतों में लॉन्च किया जाएगा।
दिपाली के पहले भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए यह फोन उपलब्ध किया जाएगा। जियोफोन नेक्स्ट फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम 215 चिपसेट देखने को मिल सकता है। अब तक कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 5.5 इंट के डिस्प्ले के (Jio Next 4G Smartphone Features) साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इस फोन के दो वेरियंट मार्केट में उतारे जाएंगे।