/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Jio-removed-2-cheap-recharge-plans-Jio-Recharge-bansal-news-digital.jpg)
Jio Recharge: जियो ने अपने यूजर्स को एक और झटका दे दिया है। रिचार्ज प्लान महंगे करने के बाद अब जियो ने 2 सस्ते प्लान हटा दिए हैं। ये दोनों प्लान वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज थे। अगर कंपनी इन्हें एक्टिव रखती तो उसे फ्यूचर में नुकसान उठाना पड़ सकता था। इसलिए इन दोनों प्लान को हटा दिया गया है।
जियो ने ये दोनों प्लान हटाए
जियो ने 395 और 1559 रुपए वाले प्लान हटा दिए हैं। 395 में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। 6 जीबी डेटा मिलता था। वहीं 1559 रुपए में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। 24 जीबी डेटा मिलता था। इसके साथ ही 5G अनलिमिटेड डेटा मिलता था। इन प्लान्स को यूजर्स काफी पसंद करते थे।
दोनों प्लान की कीमत बढ़ी
अब ये दोनों प्लान बढ़ी हुई कीमत के साथ आएंगे। 395 रुपए वाला प्लान 479 रुपए का होगा। वहीं 1559 रुपए वाला प्लान के लिए आपको 1899 रुपए चुकाने होंगे।
5G अनलिमिटेड डेटा भी नहीं मिलेगा
जियो के प्रीपेड प्लान्स की शुरुआत 155 के बजाय 189 रुपए से होगी। वहीं 299 वाला प्लान 349 रुपए में मिलेगा। अब अनलिमिटेड 5G डेटा सिर्फ 2GB प्रतिदिन और उससे ऊपर के रिचार्ज प्लान पर मिलेगा।
जियो ने 27 जून को ही महंगे किए थे रिचार्ज प्लान
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-06-27-at-8.09.58-PM-407x559.jpeg)
जियो ने 27 जून गुरुवार को ही अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था। नई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो जाएंगी। जियो ने सभी प्लान 25 प्रतिशत तक महंगे कर दिए हैं। जियो के करोड़ों यूजर्स के लिए ये बड़ा झटका है।
28 दिन वाले प्लान
पुराना - नया
155 - 189 रुपए
209 - 249 रुपए
239 - 299 रुपए
299 - 349 रुपए
349 - 399 रुपए
399 - 449 रुपए
56 दिन वाले प्लान
पुराना - नया
479 - 579 रुपए
533 - 629 रुपए
84 दिन वाले प्लान
पुराना - नया
395 - 479 रुपए
666 - 799 रुपए
719 - 859 रुपए
999 - 1199 रुपए
एक साल के प्लान
पुराना - नया
1559 - 1899 रुपए
2999 - 3599 रुपए
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें