Advertisment

JioTV Premium Packs: 445 और 175 रुपए वाले नए प्लान में कॉलिंग के साथ मिल रहा है OTT का मजा, जानिए पूरा ऑफर...

JioTV Premium Packs: Jio ने लॉन्च किए 445 और 175 रुपए के नए JioTV Premium प्लान, जिनमें कॉलिंग, डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन एक साथ मिल रहा है।

author-image
Wasif Khan
JioTV Premium Packs: 445 और 175 रुपए वाले नए प्लान में कॉलिंग के साथ मिल रहा है OTT का मजा, जानिए पूरा ऑफर...

हाइलाइट्स

  • जियो ने लॉन्च किए नए प्रीमियम प्लान

  • एक रिचार्ज में OTT और कॉलिंग दोनों

  • 445 और 175 रुपए वाले पैक हुए वायरल

Advertisment

JioTV Premium Packs: अगर आप रिलायंस जियो के यूजर हैं और मोबाइल रिचार्ज के साथ एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज चाहते हैं, तो JioTV Premium Packs आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। कंपनी ने 445 रुपए और 175 रुपए वाले दो खास प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें डेटा, कॉलिंग और ओटीटी (OTT) सब्सक्रिप्शन ‘all in one’ पैक में शामिल हैं।

Jio का नया Premium सेगमेंट

रिलायंस जियो ने अब अपने यूजर्स के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट को एक साथ जोड़ दिया है। JioTV Premium Packs का मकसद है कि ग्राहक एक ही प्लान में सभी जरूरतें पूरी कर सकें, जैस- इंटरनेट, कॉलिंग और ओटीटी कंटेंट। ये प्लान उन लोगों के लिए खास हैं जो डेटा और वॉइस कॉलिंग के अलावा फिल्मों, वेब सीरीज और लाइव टीवी का मजा भी लेना चाहते हैं।

445 रुपए वाले JioTV Premium Pack के फायदे

जियो का 445 रुपए वाला प्रीमियम पैक 28 दिनों की वैधता (validity) के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। 5G सपोर्ट वाले यूजर्स को इसमें ऑटोमैटिक 5G एक्सेस भी मिलता है।

Advertisment

सबसे खास बात यह है कि इस पैक के साथ यूजर्स को कई टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। इनमें SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Chaupal, Hoichoi और Planet Marathi जैसे नाम शामिल हैं। यानी एक ही रिचार्ज में आप डेटा यूज करें, कॉल करें या फिल्में देखें, सारी जरूरतें पूरी हो जाती हैं।

फीचरविवरण
कीमत₹445 ​
वैधता28 दिन ​
डेटा2GB प्रतिदिन हाई-स्पीड, उसके बाद स्पीड कम ​
कॉलिंगअनलिमिटेड कॉलिंग
SMS100 SMS प्रतिदिन ​
5G एक्सेस5G सपोर्ट यूजर्स को ऑटोमैटिक 5G एक्सेस ​
शामिल OTT प्लेटफॉर्मSonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Chaupal, Hoichoi, Planet Marathi ​
फायदाएक ही रिचार्ज में डेटा, कॉलिंग और मल्टी-OTT एंटरटेनमेंट एक्सेस

Jio का एंटरटेनमेंट-फर्स्ट अप्रोच

जियो हमेशा से अपने ग्राहकों को एकीकृत डिजिटल अनुभव देने की दिशा में काम कर रहा है। इस नए Premium Pack के साथ कंपनी ने एंटरटेनमेंट को अपने कोर टेलीकॉम सर्विस का हिस्सा बना दिया है। JioTV ऐप में अब सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ही जगह उपलब्ध हैं, जिससे यूजर्स को ऐप बदलने की झंझट नहीं रहती। बस JioTV खोलिए और अपने पसंदीदा शो, मूवी या लाइव चैनल को देखना शुरू कर दीजिए।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Royal Enfield Himalayan 750: आने वाली है रॉयल एनफील्ड की पावरफुल एडवेंचर बाइक Himalayan 750, जानें खास फीचर्स

175 रुपए वाला JioTV Premium Pack

जो यूजर्स ज्यादा डेटा नहीं यूज़ करते लेकिन ओटीटी कंटेंट देखना पसंद करते हैं, उनके लिए जियो ने 175 रुपए का हल्का और सस्ता प्रीमियम प्लान तैयार किया है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए 10GB 4G डेटा मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक ऐड-ऑन पैक (add-on pack) है, यानी इसे एक्टिव करने के लिए आपके पास एक बेसिक वैलिड प्लान होना जरूरी है।

इस पैक में भी SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play और Hoichoi जैसे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया गया है। यानी छोटे बजट में भी बड़ा मनोरंजन।

Advertisment
फीचरविवरण
कीमत₹175
प्लान का प्रकारऐड-ऑन पैक (बेसिक वैलिड प्लान आवश्यक)
वैधता28 दिन
डेटाकुल 10GB 4G डेटा (पूरी वैधता के लिए)
कॉलिंग/SMSशामिल नहीं (क्योंकि यह डेटा-ओनली ऐड-ऑन है)
5G एक्सेसलागू नहीं/निर्भर करता है बेस प्लान और नेटवर्क पर
शामिल OTT प्लेटफॉर्मSonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Hoichoi
प्रमुख फायदाकम बजट में OTT एक्सेस + हल्का डेटा उपयोग
उपयोग का तरीकासक्रिय बेस प्लान के साथ ऐड-ऑन एक्टिवेट करें, OTT एक्सेस JioTV Premium के जरिए

OTT एक्सेस कैसे मिलेगा

इन प्लान्स में मिलने वाले सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस JioTV ऐप के जरिए मिलता है। यूजर को बस ऐप डाउनलोड करके अपने जियो नंबर से लॉग इन करना होता है। ऐप के इंटरफेस में सीधे सभी प्लेटफॉर्म्स को स्ट्रीम करने की सुविधा मौजूद है। इसका फायदा यह है कि किसी अलग ऐप या सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती।

JioTV Premium से क्या बदल जाएगा यूजर एक्सपीरियंस

जियो का यह कदम भारत में डिजिटल एंटरटेनमेंट के तरीके को और आसान बना सकता है। अब यूजर्स को Netflix, Prime Video या अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। एक ही ऐप से सारा कंटेंट देखा जा सकेगा। यह मॉडल खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों में काफी लोकप्रिय हो सकता है, जहां लोग कम कीमत में ज्यादा कंटेंट चाहते हैं।

Jio का Digital Ecosystem हो रहा है मजबूत

जियो लगातार अपने डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत बना रहा है। JioTV, JioCinema, JioCloud और JioAICloud के जरिए कंपनी एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है, जहां यूजर्स का हर डिजिटल जरूरत एक जगह पूरी हो। Premium Packs इसी रणनीति का हिस्सा हैं, जो दिखाते हैं कि जियो सिर्फ टेलीकॉम नहीं, बल्कि डिजिटल लाइफस्टाइल ब्रांड बन चुका है।

FAQs

1. JioTV Premium 445 रुपए वाले प्लान में क्या-क्या सुविधाएं हैं?
इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसके साथ SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Hoichoi और Chaupal जैसे कई OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

2. क्या 175 रुपए वाला JioTV Premium प्लान स्वतंत्र रूप से एक्टिव किया जा सकता है?
नहीं, 175 रुपये वाला पैक एक ऐड-ऑन प्लान है। इसे तभी इस्तेमाल किया जा सकता है जब आपके पास पहले से कोई बेस प्रीपेड प्लान एक्टिव हो। इसमें 10GB डेटा और कई OTT ऐप्स का एक्सेस शामिल है।

3. JioTV Premium के OTT प्लेटफॉर्म कैसे एक्सेस करें?
यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में JioTV ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने जियो नंबर से लॉग इन करना होगा। इसके बाद ऐप में मौजूद सभी OTT प्लेटफॉर्म्स को एक ही जगह से स्ट्रीम किया जा सकता है, बिना अलग-अलग ऐप इंस्टॉल किए।

Elon Musk का Grokipedia vs Wikipedia: जानें दोनों ऑनलाइन Encyclopedia में क्या है बड़ा अंतर

एलन मस्क ने हाल ही में Grokipedia लॉन्च किया है, जो अब सीधे तौर पर Wikipedia को चुनौती दे रहा है। यह एक नई Online Encyclopedia है जिसे उनकी कंपनी xAI ने तैयार किया है। देखने में यह Wikipedia जैसा ही लगता है, लेकिन काम करने का तरीका, कंट्रोल सिस्टम और टेक्नोलॉजी पूरी तरह अलग है। फिलहाल इसका पहला वर्जन Grokipedia v0।1 लॉन्च किया गया है, जो लोगों के लिए फ्री (Free) में उपलब्ध है। आइए विस्तार पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

jio users Reliance Jio Jio News jio recharge jio prepaid Jio 5G Plan Jio calling plan Jio data plan Indian telecom Jio 445 plan JioTV Premium JioTV plans Jio OTT pack Jio entertainment plan Jio 175 plan JioTV app Jio latest offer Jio pack details OTT subscription JioTV premium details
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें