Advertisment

Jio Recharge Plan: ये हैं जियो के सबसे सस्ते प्लान, अब इतने कम दाम पर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Jio Recharge Plan: भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Jio समय-समय पर अपने यूजर्स को खुस करने के लिए नए-नए प्लान लाती रहती है। बड़ा दें भारत विश्व.

author-image
Akarsh Mishra
Jio Recharge Plan: ये हैं जियो के सबसे सस्ते प्लान, अब इतने कम दाम पर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Jio Recharge Plan: भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Jio समय-समय पर अपने यूजर्स को खुस करने के लिए नए-नए प्लान लाती रहती है। बड़ा दें भारत विश्व में सबसे अधिक इंटरनेट खपत करने वाले देशों की श्रेणी में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में भारत में जिओ नेटवर्क के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए दो प्रीपेड डेटा प्लान लॉन्च की हैं। आपातकालीन स्थिति में अधिक डेटा की आवश्यकता होने पर कम कीमत पर रिचार्ज करने के लिए नए प्लान पेश किए गए हैं। नए प्लान 19 रुपये और 29 रुपये में उपलब्ध हैं।

Advertisment

कम कीमत में बेहतर डेटा बेनिफिट देने का जियो का प्लान प्रतिद्वंद्वी टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती बन गया है।

19 रुपये वाला डेटा प्लान

रिलायंस जियो ने पहला प्लान 19 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस डेटा पैक के साथ यूजर्स को 1.5GB डेटा मिलता है साथ ही इस प्लान की कोई वैधता सीमा नहीं है। इस 19 रुपये के प्लान के जरिए मिलने वाले डेटा के लिए आप अपने कनेक्शन में रिचार्ज किए गए बेसिक पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस प्लान के जरिए यूजर्स को कॉल और मैसेज जैसे फायदे नहीं मिलेंगे।

जियो का 29 रुपये वाला प्लान

जियो के दूसरे प्रीपेड प्लान की कीमत 29 रुपये है और इसमें यूजर्स को 2.5GB डेटा मिलता है। इस 29 रुपये वाले प्लान की कोई वैधता सीमा नहीं है, इसे आप लगातार यूज कर सकते हैं जबतक आपका 2.5GB डेटा खत्म न हो जाए। सबसे दिलचस्प बात यह है कि अगर अनलिमिटेड डेटा खत्म हो जाता है, तो इस प्लान को रिचार्ज करने वाले लोग अगले दिन तक अनलिमिटेड डेटा प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment

25 रुपये का बूस्टर प्लान

इस प्लान के साथ जियो यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा। इस प्लान का रिचार्ज कराने वालों को 4 रुपये ज्यादा चुकाकर 500MB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। ये डेटा बूस्टर आमतौर पर यूजर्स द्वारा उपयोग नहीं किए जाते हैं। यदि आप कुछ दिनों में अधिक डेटा का उपयोग करते हैं, तो असीमित प्लान द्वारा प्रदान किया जाने वाला दैनिक डेटा समाप्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

MP News: ‘स्कूल चलें अभियान’ आज से, CM शिवराज करेंगे पहले “सीएम राइज स्कूल” का लोकार्पण

Study Metro Student Programme: प्री-ग्रेजुएशन सेरेमनी में छात्रों की सफलता का सम्मान, निखरेगा भविष्य

Advertisment

Bihar Jail Clash: पटना जेल में कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच झड़प, पूर्व विधायक ने हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप

Kerla Crime: सावधान आप भी हो सकते है वॉट्सऐप वीडियो कॉल से इस ठगी का शिकार, AI के जरिए लग सकता है हजारों का चूना

Dehradun News: देहरादून में भूमि अभिलेखों में फर्जीवाड़े की शिकायतों की जांच करेगी SIT, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

Jio Recharge Plan, Recharge Plan, Jio Data Recharge Plan, Reliance Jio, Recharge Plan of Jio, जियो रिचार्ज प्लान, टेलिकॉम कंपनी जियो, जियो डेटा प्लान, जियो यूजर्स

Reliance Jio jio recharge plan recharge plan जियो यूजर्स Jio Data Recharge Plan Recharge Plan of Jio जियो डेटा प्लान जियो रिचार्ज प्लान टेलिकॉम कंपनी जियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें