Jio Recharge Plan: Jio और Airtel के बीच अक्सर टक्कर देखने को मिलती है। अब चाहे प्लान्स हों या नेटवर्क… हर चीज को लेकर दोनों कंपनियों के बीच टक्कर रहती है। 5G Users को नई खबर से थोड़ा झटका लग सकता है।
2024 में कुछ महीने बाद जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) अनलिमिटेड 5G Data Plan को खत्म करने जा रही है। इसके साथ प्लान्स की कीमत भी 5-10% तक बढ़ाई जा सकती है।
देश में किस कंपनी के कितने Users
5G Users को झटका
दोनों कंपनियां (Jio Recharge Plan) भारत में 5G को लेकर लगातार काम भी कर रही हैं। Jio और Airtel के 125 मिलियन(125 Million) से ज्यादा यूजर्स हैं। 2024 में 5G यूजर्स की संख्या 2024 में 200 मिलियन पार कर सकती है।
ET ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि Airtel और Jio अपने 5G प्लान्स में 5-10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर सकती है। मार्केट शेयर( Market Share) बढ़ाने के लिए 30-40% एडिशनल डेटा का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
जून-जुलाई से बढ़ेगा टैरिफ
मोबाइल टैरिफ में पिछली बढ़ोतरी नवंबर, 2021 में की गई थी। उस समय वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने करीब 20%, भारती एयरटेल(Bharti Airtel) और जियो (Jio Recharge Plan) ने 25% टैरिफ(Tarriff) बढ़ाया था।
दोनों कंपनियां (Jio Recharge Plan) भारत में 5G को लेकर लगातार काम भी कर रही हैं। Jio और Airtel के 125 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। 2024 में 5G यूजर्स की संख्या 2024 में 200 मिलियन पार कर सकती है।
ET ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि Airtel और Jio अपने 5G प्लान्स में 5-10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर सकती है। मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए 30-40% एडिशनल डेटा (Additional Data) का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।