Advertisment

Jio Recharge Plan: Jio ने बदल दी दो डेटा रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी, रिचार्ज करने से पहले चेक करें डिटेल

Reliance Jio Prepaid Recharge Data Plans Validity Details Update; Jio ने अपने दो सस्ते रिचार्ज प्लान की में बदलाव करके अपने लाखों यूजर्स को चौंका दिया है। जानिए अब क्या होगा 19 और 29 रुपए के नोट का भाव।

author-image
Ashi sharma
Jio Recharge Plan Data Validity

Jio Recharge Plan Data Validity

Reliance Jio Data Plan: Reliance Jio, के 490 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को नए साल से पहले झटका दिया है। जियो ने बिना अनाउंसमेंट किए अपने 2 रिचार्ज की वैलेडिटी में बदलाव किया है।

Advertisment

Reliance Jio बता दें कि Jio ने अपने 15 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में बढ़त कर दी है। 19 और 29 रुपये के प्लान की वैलेडिटी में बदलाव किया गया है। इससे पहले भी Jio ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर अपने यूजर्स को झटका दिया था और अब एक बार फिर कंपनी ने अपने दो रिचार्ज प्लान्स में बड़ा बदलाव किया है।

Jio अपने यूजर्स को बजट-फ्रेंडली और प्रीमियम रिचार्ज प्लान प्रदान करता है। इन योजनाओं की वैलेडिटी अलग-अलग होती है और यूजर्स अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमें से चयन कर सकते हैं।

Jio के सस्ते रिचार्ज काफी पॉपुलर हैं और इस सेगमेंट में क्वालिटी में भी बदलाव आया है। आइये जानते हैं कि रिलायंस जियो ने अपने 150 रुपये वाले प्लान में किस तरह से बढ़ोतरी की है। 19 और 29 प्लान की फीचर्स में क्या परिवर्तन किए गए हैं?

Advertisment

यह भी पढ़ें- Jio ने लॉन्च किया धांसू New Year प्लान, देखें

19 रुपए वाला प्लान

डेटा वाउचर प्लान में आपको 19 रुपये का प्लान मिलता है। इससे पहले जियो अपनी वैधता को बेस प्लान के बराबर रखता था। उदाहरण के लिए, यदि आपने 84 दिनों की अवधि वाला प्लान लिया है, तो 19 रुपये वाला डेटा प्लान भी उतने ही दिनों के लिए वैध होगा।

इसका मतलब यह है कि 19 रुपए का रिचार्ज भी 84 दिनों तक चलेगा। लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। 19 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैधता अब कम कर दी गई है। इसकी वैधता घटाकर 1 दिन कर दी गई है। हालांकि, पहले की तरह यूजर्स को 19 रुपये के रिचार्ज पर अब भी 1 जीबी डाटा मिलेगा।

29 रुपये का जियो रिचार्ज

19 रुपये वाले रिचार्ज की तरह ही जियो 29 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी ऑफर कर रहा है। यह भी एक डेटा वाउचर है। इसमें यूजर को 2GB डाटा मिलता है। इस रिचार्ज की वैधता घटाकर दो दिन कर दी गई है। यदि आप इस अवधि के दौरान अपने डेटा का उपयोग नहीं कर पाते हैं, तो यह अपने आप ही समाप्त हो जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Jio New Plan: 601 रुपये में Jio लाया नया गिफ्ट वाउचर प्लान, साल भर मिलेगा अनलिमिटेड 5G  डेटा, किसे मिलेगा लाभ?

Jio recharge plan validity Jio unlimited 5G data plans Jio prepaid recharge plans Data validity
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें