Jio Recharge Plans: रिलायंस जियो ने अपने 4 प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बदलाव किया है। इनमें से कुछ प्लान्स के फायदे बदले गए हैं, एक प्लान की कीमत कम की गई है, और एक प्लान को दोबारा लॉन्च किया गया है। ये बदलाव जियो यूजर्स के लिए नए ऑप्शन लेकर आए हैं। आइए इन चारों प्लान्स के बारे में जानते हैं।
69 रुपये और 139 रुपये के प्लान में बदलाव
जियो ने अपने दो पॉपुलर डेटा ऐड-ऑन प्लान्स, 69 रुपये और 139 रुपये वाले प्लान्स, में बड़ा बदलाव किया है। इन प्लान्स की वैलिडिटी को अब स्टैंडअलोन कर दिया गया है। पहले ये प्लान्स बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ चलते थे, लेकिन अब इनकी वैलिडिटी सिर्फ 7 दिनों की होगी।
- 69 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में यूजर्स को 6GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps रह जाएगी।
- 139 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में 12GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, और डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
ये प्लान्स सिर्फ डेटा के लिए हैं, यानी इनमें वॉयस कॉल या SMS जैसी सुविधाएं शामिल नहीं हैं। साथ ही, इन ऐड-ऑन प्लान्स का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब यूजर के नंबर पर कोई एक्टिव बेस प्लान हो।
189 रुपये वाला प्लान दोबारा लॉन्च
जियो ने अपने 189 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को फिर से लॉन्च किया है। यह प्लान ‘किफायती पैक’ के तहत उपलब्ध है और उन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प है जो बेसिक कनेक्टिविटी चाहते हैं।
- 189 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यूजर्स को JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी Jio की डिजिटल सेवाओं का भी लाभ मिलता है।
448 रुपये के प्लान में कीमत कम
जियो ने अपने 448 रुपये वाले प्लान की कीमत घटाकर 445 रुपये कर दी है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS की सुविधा शामिल है।
इसके अलावा, इस प्लान के साथ यूजर्स को Zee5, JioCinema Premium, SonyLIV और Lionsgate Play जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स की सदस्यता भी मिलती है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी भरपूर आनंद लेना चाहते हैं।
Jio Plans: ये हैं Jio के 6 सबसे सस्ते अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान्स, मिलेगी फ्री लें OTT का मजा