Advertisment

Jio Recharge Plan: Jio दे रहा कम कीमत में कमाल के फायदे, 749 रुपए में 2 साल के लिए मिल रहा Amazon Prime

Reliance Jio Postpaid Recharge Plan Details Update; Reliance Jio ने एक ऐसा पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है, जो न केवल डेटा, कॉलिंग और SMS के लिए बेहतरीन सर्विस देता है, बल्कि 2 साल के लिए Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है।

author-image
Ashi sharma
Jio Plan

Jio Plan

Jio Recharge Plan: Reliance Jio ने एक ऐसा पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है, जो न केवल डेटा, कॉलिंग और SMS के लिए बेहतरीन सर्विस देता है, बल्कि 2 साल के लिए Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है। यह प्लान सिर्फ 749 रुपए में अवेलेवल है और इसमें कई अन्य लाभ भी शामिल हैं।

Advertisment

ये हैं Jio 749 प्लान के खास फायदे

Amazon Prime का 2 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन

  • यह प्लान Amazon Prime Video के साथ-साथ Netflix बेसिक का भी फ्री एक्सेस देता है।
  • Amazon Prime लाइट सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए वैलिड होगा।

डेटा, कॉलिंग और SMS:

  • 100GB हाई-स्पीड डेटा
  • अनलिमिटेड फ्री कॉलिंगऔर डेली 100 SMS की सुविधा।

फैमिली प्लान:

  • इस प्लान के साथ आप3 एडिशनल सिम ले सकते हैं।
  • हर एक एडिशनल सिम पर5GB एडिशनल डेटा मिलता है।
  • हर एडिशनल सिम के लिए150 रुपए प्रति महीने का चार्ज लगेगा।

Airtel के 699 वाले प्लान की खास बातें

एयरटेल भी Jio के इस प्लान को टक्कर देने के लिए एक समान ऑफर लेकर आया है।

Advertisment

खास फायदे:

  • 105GB हाई-स्पीड डेटा।
  • अनलिमिटेड फ्री कॉलिंगऔर रोजाना 100 एसएमएस।
  • 2 अतिरिक्त सिमकी सुविधा।

OTT बेनिफिट्स:

  • 6 महीने के लिए Amazon Prime मोबाइल सब्सक्रिप्शन।
  • 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन।
  • Airtel Xstream Premiumका एक्सेस।

एडिशनल फायदे:

  • फ्री हेलो ट्यून्स और वीआईपी सर्विस।

Jio और Airtel प्लान की तुलना

फीचर्सJio 749 प्लानAirtel 699 प्लान
प्राइज749 रुपए699 रुपए
डेटा100GB105GB
कॉलिंगअनलिमिटेडअनलिमिटेड
SMSरोजाना 100रोजाना 100
OTT सब्सक्रिप्शन2 साल के लिए Amazon Prime + Netflix बेसिक6 महीने के लिए Amazon Prime + 1 साल Disney+ Hotstar
एडिशनल सिम3 सिम (5GB प्रति सिम)2 सिम
Advertisment

ध्यान रखें:

  • GST: दोनों प्लान्स पर जीएसटी लागू होगा, जिससे अंतिम कीमत थोड़ी बढ़ सकती है।
  • Amazon Prime की वैलेडिटी: Jio प्लान में Amazon Prime 2 साल के लिए है, जबकि Airtel प्लान में यह सिर्फ 6 महीने के लिए है।
  • फैमिली प्लान: Jio प्लान में 3 अतिरिक्त सिम की सुविधा है, जबकि Airtel प्लान में 2 अतिरिक्त सिम की सुविधा है।

Sim Card New Rule: सिम कार्ड को लेकर नियम सख्त, इस तारीख से नहीं बिकेंगी बिना रजिस्ट्रेशन के सिम

Sim Card New Rule

सिम कार्ड से जुड़े नए नियमों के तहत अब सभी डीलर्स के लिए रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने स्पष्ट किया है कि 1 अप्रैल 2025 से बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी डीलर सिम कार्ड नहीं बेच पाएगा। इसके लिए डेडलाइन 31 मार्च 2025 तय की गई है। अगर कोई डीलर इस तारीख तक अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं करता, तो उसे सिम कार्ड बेचने की अनुमति नहीं मिलेगी पढ़ें पूरी खबर

Advertisment
Jio Postpaid Plan Jio Postpaid Recharge Plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें