Advertisment

Jio Plans: सुर्खियों में आने के बाद Jio ने प्लान में किया बड़ा बदलाव, यूजर्स पूछ रहे- आखिर क्यों?

Jio Plans: सुर्खियों में आने के बाद Jio ने प्लान में किया बड़ा बदलाव, यूजर्स पूछ रहे- आखिर क्यों? Jio Plans: After coming into the limelight, Jio made a big change in the plan, users are asking why? nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Jio Plans: सुर्खियों में आने के बाद Jio ने प्लान में किया बड़ा बदलाव, यूजर्स पूछ रहे- आखिर क्यों?

Jio Plans: Reliance Jio ने हाल ही में गुपचुप तरीके से एक रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था। जिसकी कीमत मात्र 1 रुपये है। इस प्लान के लॉन्च होते ही एक्सपर्ट्स ने इसे भारत का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान बताया था। देखा जाए तो वास्तव में इससे सस्ता प्लान कोई दूसरी कंपनी नहीं देती है। हालांकि, Jio ने कुछ ही समय में इस प्लान में बड़ा बदलाव कर दिया है। यूजर्स अब पूछ रहे हैं कि जियो तुने ऐसा क्यों किया?

Advertisment

इस कारण से इसे बेहतर माना जा रहा था

बता दें कि यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट माना गया था जिन्हें बस थोड़े से डेटा की जरूरत थी। इस प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा तो नहीं दी गई थी, लेकिन इसमें 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 100MB डेटा दिया जा रहा था। ऐसे में इस प्लान को 15 रुपये वाले 4जी वाउचर प्लान से बेहतर माना जा रहा था।

क्या बदल गया

हालांकि, अब कंपनी ने इसकी वैलिडिटी को घटाकर सिर्फ एक दिन कर दिया है। इतना ही नहीं इस प्लान में जहां पहले 100MB डेटा दिया जाता था, वहीं अब इस प्लान में ग्राहकों को 10MB डेटा ही दिया जा रहा है।

कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है

फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है कि उन्होंने अपने 1 रूपये वाले प्लान में क्यों बदलाव किया। माना जा रहा है कि जियो ने पहले जो 30 दिनों की वैलिडिटी और 100MB इंटरनेट की बात की थी, वो असल में एक टाइपिंग एरर थी। हालांकि ये कितना संभव है इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। ये भी हो सकता है। 15 रूपये वाले 4G वाउचर प्लान को बचाने के लिए ऐसा किया गया हो।

Advertisment

अभी भी इसे वेबसाईट पर लिस्ट नहीं किया गया है

अगर आप इस प्लान को खरिदना चाहते हैं तो आपको माई जियो ऐप पर जाकर रिचार्ज करना होगा। क्योंकि इस प्लान को जियो की वेबसाईट पर अभी भी लिस्टेड नहीं किया गया है।

Tech News Hindi Latest News Hindi Latest Tech News Jio Jio plans jio prepaid plans jio recharge plan jio website Jio Cheapest Recharge Plan Jio Re 1 Plan Jio Re 1 Plan Benefits Jio Re 1 Plan Changed Jio Re 1 Plan Data Jio Re 1 Plan Validity Latest Jio News My Jio App
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें