नई दिल्ली। अगर आप भी जियो के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। जियो अपने ग्राहकों के लिए फिर एक बार शानदार ऑफर लाया है। दरअसल जियो (jio) कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ रिचार्ज प्लान पर 20 प्रतिशत का कैशबैक दे रही है। इतना ही नहीं इन प्लान पर ग्राहकों को और भी कई सारी सुविधा मिलेगी। हालांकि जियो(Jio) ने इस कैशबैक को लेकर कुछ शर्ते भी रखी है। ग्राहक इस कैशबैक का लाभ तब ही ले सकते हैं जब वह रिचार्ज जियो की वेबसाइट या माय जियो एप से करें। इसके साथ ही जियो यह कैशबैक अपने तीन प्लान पर दे रही है। तो आइए जानते हैं कौन से वह रिचार्ज प्लान
इन प्लान पर मिलेगा कैशबैक
जियो कंपनी आए दिन अपने ग्राहकों के लिए शानदार रिचार्ज प्लान की पेशकश करती रहती है। वहीं अब एक बार फिर से जियो अपने ग्राहकों के लिए कुछ रिचार्ज प्लान पर कैशबैक की सुविधा लाया है। यह कैशबैक ग्राहकों 249रुपए, 555 रुपये और 599 रुपये के रिचार्ज प्लान पर मिलेंगे इसके साथ ही इन प्लान पर ग्राहकों को और भी कई सारी सुविधा मुलेंगी। बता दें कि इन रिचार्ज पर आपको कैशबैक तभी मिलेगा जब आप MY JIO या फिर जियो की वेबसाइट से रिचार्ज करते हैं।
249 रुपए प्रीपेड प्लान
अगर आप माय जियो एप से 249रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो इसमें आपको 20% कैशबैक के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा और 100 एसएमसी की सुविधा मिलेगी। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक की है।
555 रुपए प्रीपेड प्लान
जियो के 55 रुपए के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 20% कैशबैक के साथ 1.5 GB डेटा प्रतिदिन मिलता है। वहीं इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है।
599 रुपए प्रीपेड प्लान
599 रुपये के प्लान में 20 फीसदी कैशबैक है के साथ 2GB डेटा रोज मिलता है। साथ ही प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भई मिलती है। वहीं इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।