Advertisment

Jio Phone Plans: 75 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ हर दिन मिलेगा इतना Data, सभी नेटवर्क पर कर सकेंगे कॉल

Jio Phone Plans: 75 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ हर दिन मिलेगा इतना Data, किसी भी नेटवर्क पर कर सकेंगे कॉल, Jio Phone Plans Offering Unlimited Calling in 75 Rupees with 100 MB Data Jio Phone Plans for Mobile Recharge

author-image
Sonu Singh
Jio Phone Plans: 75 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ हर दिन मिलेगा इतना Data, सभी नेटवर्क पर कर सकेंगे कॉल

Jio Phone Recharge Plans: जियोफोन यूजर्स के लिए कंपनी सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आई है। अब सिर्फ 75 रुपये में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस रिचार्ज प्लान से किसी भी नेटवर्क पर 28 दिनों तक फ्री में कॉल कर सकेंगे। इसके साथ ही हर दिन 100MB डेटा और 50 SMS ऑफर किए जाएंगे। इसके अलावा जियो एप्स की कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जा रही है।

Advertisment

जियो फोन का ऑल इन वन प्लान
जियोफोन 2017 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद रिलायंस जियो का सब्सक्राइबर बेस तेजी से बढ़ा है। 2019 के आखिर तक में जियोफोन का सब्सक्राइबर बेस 7 करोड़ से अधिक हो गया था। अब जियो ने अपने 75 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा को जोड़ दिया है। कंपनी इसे ऑल इन वन प्लान (All in One Plan) बता रही है।

पहले कंपनी जियोफोन के लिए 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान को 49 रुपये में ऑफर करती थी, बाद में कंपनी ने इसके दाम बढ़ा दिए। अब इस प्लान की कीमत 75 रुपये है। हाल ही में इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज के खत्म होने के बाद JioPhone यूजर्स को इसी प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

125 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 500MB डेटा
कंपनी ने ऑल इन वन कैटेगरी में 125 रुपये वाले प्लान को भी शामिल किया है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 500MB डेटा और 300 SMS दिए जा रहे हैं।

जियोफोन यूजर्स को को 155 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS हर दिन मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन है।

Bansal Group bansal Jio Jio Phone Jio Phone Plans Jio plans Jio Recharge Plans Mobile Recharge jio Mobile Jio Mobile Recharge Jio Mobile Recharge plans Jio Phone Plans for Mobile Recharge Mobile Recharge plans Unlimited Calling Unlimited Calling plans
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें