हाइलाइट्स
-
जियो के सभी प्लान हुए महंगे
-
नई दरें 3 जुलाई से होंगी लागू
-
फ्री 5G डेटा भी हुआ महंगा
Jio New Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने प्लान 25% महंगे कर दिए हैं. अब जियो यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज पर अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. जियो ने सभी प्लान की कीमत बढ़ाई है. रिलायंस जियो के करोड़ों यूजर्स के लिए ये बढ़ा झटका है. कंपनी ने गुरुवार को रिचार्ज प्लान्स 15 से 25 फीसदी महंगे करने की सूचना जारी की है. इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों टैरिफ प्लान की नई कीमत कंपनी ने शेयर की हैं. नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे. जियो के बाद अब एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी रिचार्ज प्लान में इजाफा कर सकते हैं.
नए प्लान पर अब खर्च होंगे इतने रुपए
Reliance Jio introduces new unlimited 5G plans to be available from 3rd July pic.twitter.com/TsDMAG682r
— ANI (@ANI) June 27, 2024
28 दिन वाले प्लान- जियो के 28 दिन वाले प्लान 155, 209, 239, 299, 349 और 399 रुपये के प्लान को बढ़ाकर क्रमशः 189, 249, 299, 349, 399 और 449 रुपये कर दिया गया है.
56 दिन वाले प्लान- कंपनी के 56 दिन वाले प्लान जो पहले 479 और 533 रुपये थे अब बढ़ाकर क्रमशः 579 और 629 रुपये हो जाएंगे.
84 दिन वाले प्लान- जियो के 3 महीने (84 दिन) वाले सभी प्लान जो 395, 666, 719 और 999 रुपये थे अब क्रमशः 479, 799, 859 और 1199 रुपये होंगे.
एनुअल प्लान- Jio के 336 दिन वाले एनुअल प्लान के लिए अब यूजर्स को 1559 की जगह 1899 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं 365 दिन वाले 2999 रुपये के प्लान के लिए अब 3599 रुपये खर्च करने होंगे.
डेटा प्लान भी हुए महंगे
कंपनी ने डेटा ऐड-ऑन प्लान भी महंगे किए हैं. पहले के प्लान जो 15, 25 और 61 रुपये थे जिसमें 1GB, 2GB और 6GB का डेटा प्लान मिलता था अब क्रमशः 19, 29 और 69 रुपये हो जाएंगे. इसी तरह कंपनी ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी बड़ा झटका दिया है. कंपनी के पोस्टपेड प्लान 299 और 399 रुपये से बढ़ाकर क्रमशः 349 और 449 रुपये कर दिए गए हैं.
अनलिमिटेड 5G डेटा पर भी लिमिट
अभी कंपनी 249 से ज्यादा के रिचार्ज पर फ्री अनलिमिटेड 5जी डेटा देती थी. जिसपर अब लिमिट लग गई है. जियो ने सभी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा देना भी बंद कर दिया है. अब ये लाभ केवल 2GB प्रतिदिन या 299 और इससे ऊपर के प्लान का रिजार्च कराने वालों को ही मिलेगा. यानी फ्री 5जी अनलिमिटेड का लाभ लेने के लिए अब यूजर्स को 299, 349, 399, 449, 579,629, 479, 799, 859, 1199, 1899 और 3599 वाले प्लान खरीदने होंगे.
प्लान बढ़ने पर यूजर्स ले रहे चुटकी
जियो के प्लान बढ़ने पर यूजर्स सोशल मीडिया पर मजेदार मीम शेयर कर चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा अंबानी शादी का खर्चा निकाल रहे हैं.
जब जनता ने ही खर्च उठाया है #शादी का तो #invitation तो बनता है #MukeshAmbani @JioCare #Jio pic.twitter.com/LxqXnQGQQP
— 🍎 APPLE NEWS (@vikas_apple) June 27, 2024