Jio Network Down :आज Jio का सर्वर फिर से ठप ,ऊजर्स को हो रही परेशानी

भोपाल। देश की दिग्गज टेलीकॉम कम्पनी Reliance Jio का सर्वर आज फिर से डाउन हो गया। आज सुबह से ही यूजर्स को सर्वर में परेशानी हो रही है, हालाँकि कम्पनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की हैं । जिसकी वजह से यूजर्स को इनकमिंग या फिर आउटगोइंग कॉल नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही उन्हें इंटरनेट डेटा इस्तेमाल में भी दिक्कत हो रही है। इससे पहले भी पुरे देश में Jio के सर्वर डाउन हुए थे, तब भी कम्पनी को ऊजर्स की आलोचन का सामना करना पड़ा था। आपको बता दे की इससे पहले भी यूजर्स ने इंटरनेट पर आउटेज की रिपोर्टों की मानिटरिंग करने वाली वेबसाइट ‘डाउन डिटेक्टर (Downdetector) वेबसाइट से भी Jio सर्वर के डाउन होने की सूचना दी थी ।
Share This
0 Comments