Jio Network Down: ये लो! अब जियो का नेटवर्क हुआ डाउन, यूजर्स परेशान

Jio Network Down: ये लो! अब जियो का नेटवर्क हुआ डाउन, यूजर्स परेशान

jio

भोपाल। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और वाट्सऐप Jio Network Down का नेटवर्क डाउन होने के बाद बुधवार को जियो नेटवर्क ने भी धोखा दे दिया। इंदौर, भोपाल और ग्वालियर समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों में रिलायंस जियो का नेटवर्क बुधवार सुबह बाधित रहा। जिसके चलते लोग, कॉलिंग और नेट के लिए परेशान होते रहे। कुछ समय तक लोगों को तो समझ ही नहीं कि ये समस्या आ क्यों रहीं है।

जानकारों की मानें तो करोड़ो ग्राहक को इससे परेशानी का सामना करना पड़ा है। मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल स​हित कई शहरों में लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ा। बच्चों की चल रही आनलाइन क्लासेस भी बाधित हो गईं। हालांकि एक दिन पहले मंगलवार से ही इसमें थोड़ी समस्या आने लगी थी। लेकिन बुधवार सुबह से ही इसका नेटवर्क पूरी तरह डाउन (Jio Network Down) रहा। मध्य प्रदेश से जुड़े सर्वर में तकनीकि खराबी आने के चलते इसकी खबर चर्चा में है। इस समस्या के दूर होने तक बाधित होने की खबर भी है। यूजर्स अपने डाटा को फीड करना तो दूर अपडेट नही कर पा रहे हैं।

हुआ करोड़ो का नुकसान
पिछले दो दिन पहले इंस्ट्राग्राम, फेसबुक आदि के बंद होने से कंपनी को करोड़ो का नुकसान हुआ था। जियो नेटवर्क में समस्या आने से ऐसा ही कुछ जियों कंपनी को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password