Advertisment

Jio Network: जियो का नेटवर्क प्रभावित होने के बाद कंपनी ने ग्राहकों को किया खुश! मुफ्त में दिया दो दिनो का अनलिमिटेड प्लान

Jio Network: जियो का नेटवर्क प्रभावित होने के बाद कंपनी ने ग्राहकों को किया खुश! मुफ्त में दिया दो दिनो का अनलिमिटेड प्लानJio Network: After Jio's network was affected, the company made the customers happy! Unlimited plan for two days given for free

author-image
Bansal News
Jio Network: जियो का नेटवर्क प्रभावित होने के बाद कंपनी ने ग्राहकों को किया खुश! मुफ्त में दिया दो दिनो का अनलिमिटेड प्लान

नई दिल्ली। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और वाट्सऐप का नेटवर्क डाउन होने के बाद बुधवार को जियो नेटवर्क(JIO NETWORK) ने भी अपने ग्राहकों को धोखा दे दिया। इंदौर, भोपाल और ग्वालियर समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों में रिलायंस जियो का नेटवर्क बुधवार सुबह बाधित रहा। वहीं इसका असर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भी देखने को मिला है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे के आस-पास जियो का नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गया था। जिसके बाद लोगों को कई तरह की परेशानी का भी सामना करना पड़ा। बच्चों की चल रही आनलाइन क्लासेस भी बाधित हो गई। वहीं जियो का नेटवर्क जाने के कारण कई लोगों के रोजगार पर भी इसका असर पड़ा है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जियो (JIO) का नेटवर्क करीब 10 घंटे तक बाधित रहा। हालांकि 10 घंटे बाद नेटवर्क पूरी तरह से सही हो गया है और जियो ने अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दी है। वहीं कंपनी ने अपने ग्राहकों से असुविधा के लिए माफी भी मांगी है। साथ ही यूजर्स को टू-डे कॉम्प्लिमेंट्री अनलिमिटेड प्लान प्रदान करने को भी कहा है।

Advertisment

फ्री मिलेगा दो दिन का डाटा

जियो ने उन सभी ग्राहकों को एक मैसेज भेजा है जिनका नेटवर्क प्रभावित हुआ था। जहां कंपनी ने कहा कि वह इस असुविधा के लिए माफी चाहते हैं। साथ ही कंपनी ने सभी प्रभावित ग्राहकों को दो दिन का कॉम्प्लिमेंट्री अनलिमिटेड प्लान देने की बात कही है। जो वर्तमान में एक्टिव प्लान के समाप्त होने के बाद ग्राहकों के फोन में कॉम्प्लीमेंट्री प्लान के रुप में अपने आप एक्टिव हो जाएगा। अगर आपने जियो का 30 दिन का प्लान लिया है तो 30 दिन बाद प्लान समाप्त होने के बाद आपको दो दिनो का मुफ्त कॉम्प्लिमेंट्री अनलिमिटेड प्लान मिलेगा। यानी अब आपकी प्लान की वैलिडिटी 30 की जगह 32 दिनों की हो जाएगी।

हो चुका है करोड़ो का नुकसान

पिछले दो दिन पहले इंस्ट्राग्राम, फेसबुक आदि के बंद होने से कंपनी को करोड़ो का नुकसान हुआ था। वहीं अब जियो नेटवर्क में समस्या आने से ऐसा ही कुछ जियों कंपनी को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि कंपनी अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया कि नेटवर्क में इस तरह की समस्या क्यो आई थी।

hindi news madhya pradesh bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi Reliance Jio latest news in hindi indore bansal mp news today tech news in hindi technology news gadget news Gadget News In Hindi Jio Jio 2 Day Complimentary Unlimited Plan JIO DOWN Jio Down Jokes Jio Down Memes Jio Network Down Jio Network in Bhopal Jio Network in Indore jio network problem Jio Offers Jio Prepaid Plan JIO server down Jio Unlimited Data Plan Reliance Jio Outage tech news Technology News in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें