Advertisment

Jio Space Fiber Service: अब देश के दूरदराज इलाके में मिलेगी हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं, जियो ने की ये पेशकश

रिलायंस जियो ने देश के दूरदराज के क्षेत्रों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने वाली भारत की पहली उपग्रह-आधारित गीगा फाइबर सेवा पेश की।

author-image
Bansal News
Jio Space Fiber Service: अब देश के दूरदराज इलाके में मिलेगी हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं, जियो ने की ये पेशकश

नई दिल्ली। Jio Space Fiber Service  रिलायंस जियो ने देश के दूरदराज के क्षेत्रों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने वाली भारत की पहली उपग्रह-आधारित गीगा फाइबर सेवा शुक्रवार को पेश की। जियो ने ‘इंइिया मोबाइल कांगेस’ में शुक्रवार को नए उपग्रह आधारित ब्रॉडबैंड ‘जियो स्पेस फाइबर’ को पेश किया। ‘जियो स्पेस फाइबर’ उपग्रह आधारित गीगा फाइबर प्रौद्योगिकी है, जो उन दुर्गम इलाकों में सपंर्क स्थापित करेगी जहां फाइबर केबल से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना आसान नहीं है।

Advertisment

पहली बार कराया ब्रॉडबैंड इंटरनेट का अनुभव

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने जियो पवेलियन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जियो स्पेस फाइबर सहित जियो की स्वदेशी प्रौद्योगिकी और उत्पादों के बारे में बताया। आकाश अंबानी ने कहा, ‘‘ जियो ने भारत में लाखों घरों और व्यवसायों को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट का अनुभव कराया। जियो स्पेस फाइबर के साथ हम उन लोगों तक पहुंच स्थापित करना चाहते हैं जो अभी इससे वंचित हैं।’’ कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जियो वर्तमान में 45 करोड़ से अधिक भारतीय उपभोक्ताओं को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड फिक्स्ड लाइन और वायरलेस सेवाएं प्रदान करता है।

सेवा से जुड़े है ये दूरदराज इलाके

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ भारत में हर घर के लिए डिजिटल समावेशिता में तेजी लाने के उद्देश्य से जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवाओं जियो फाइबर तथा जियो एयर फाइबर के साथ अब जियो स्पेस फाइबर को जोड़ा है। यह सेवा पूरे देश में अत्यधिक किफायती कीमतों पर उपलब्ध होगी। ’’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ भारत के चार सबसे दूरस्थ स्थान जियो स्पेस फाइबर से जुड़ चुके हैं। इनमें गुजरात का गिर राष्ट्रीय उद्यान, छत्तीसगढ़ का कोरबा, ओड़िशा का नबरंगपुर और असम का ओएनजीसी-जोरहाट शामिल है।

Advertisment

जियो ‘जियो स्पेस फाइबर’ से दूरदराज के इलाकों में ब्राडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए एसईएस कंपनी के उपग्रहों का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी ‘जियो स्पेस फाइबर’ से अब कहीं भी और कभी भी विश्वसनीय मल्टी-गीगाबिट कनेक्टिविटी मिलेगी।

एनजीएसओ प्रौद्योगिकी का करेगा इस्तेमाल

चुनौती भरे इलाकों में उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवाओं को पहुंचाने के लिए ‘जियो स्पेस फाइबर’ नवोन्मेषी और उन्नत एनजीएसओ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगा।’’ जियो दुनिया की नवीनतम मध्यम पृथ्वी कक्षा (एमईओ) उपग्रह प्रौद्योगिकी तक पहुंचने के लिए एसईएस के साथ साझेदारी कर रहा है, जो एकमात्र एमईओ समूह है ।

यह अंतरिक्ष से वास्तव में अद्वितीय गीगाबिट, फाइबर जैसी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है। एसईएस के मुख्य रणनीति अधिकारी जॉन-पॉल हेमिंग्वे ने कहा, ‘‘ हम जियो के साथ मिलकर एक अद्वितीय समाधान के साथ भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का समर्थन करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ’’

Advertisment

ये भी पढ़ें

Success Story Of Wagh Bakri Tea: अंग्रेज़ों को सबक सिखाने के लिए बनी इस चाय की कहानी है बेहद ख़ास, जानिए कैसे बनी टॉप 3 ब्रांड

Himachal CM Health Update: अब दिल्ली एम्स में होगा सीएम सुक्खू का इलाज, पेट दर्द की हुई थी शिकायत

IMC 2023: एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

MP Holiday News: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

Advertisment
Reliance Jio business news in hindi Jio Internet reliance jio infocomm limited akash ambani Jio Space Fiber Jio Space Fiber benefits Jio Space Fiber plan Jio Space Fiber Service
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें