Advertisment

Jio Helpline Number: जियो यूजर्स के लिए जरूरी जानकारी, सेव कर लें ये नंबर, कभी भी आ सकते हैं काम

Jio Helpline Number: Jio यूजर्स के लिए जरूरी जानकारी! जानें Jio SIM, JioFiber और AirFiber के लिए हेल्पलाइन नंबर। Call 198 या 1800 896 9999 anytime for support. 24x7 सेवा।

author-image
Ashi sharma
Jio Helpline Number

Jio Helpline Number

Jio Helpline Number: अगर आप Jio  सिम, JioFiber या Jio AirFiber यूजर हैं और नेटवर्क से जुड़ी कोई परेशानी आ गई है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं। कई बार लोगों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी नहीं होती, जिस वजह से छोटी-छोटी दिक्कतों में भी मदद नहीं मिल पाती। आज हम आपको जियो के सभी कस्टमर केयर नंबर की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जो हर जियो यूजर के काम आ सकती है।

Advertisment

Jio सिम यूजर्स के लिए हेल्पलाइन नंबर

अगर आप जियो की सिम कार्ड यूज करते हैं और आपको नेटवर्क, कॉल ड्रॉप या इंटरनेट स्पीड से जुड़ी दिक्कत है, तो आप सीधे 198 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ये नंबर 24x7 एक्टिव रहता है और जियो नेटवर्क से फ्री कॉल की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें-Flipkart Sasa Lele Sale: Flipkart की सेल शुरू, 10,000 से कम में मिल रहे ये 5G स्मार्टफोन

JioFiber यूजर्स के लिए Helpline नंबर

जिन यूजर्स ने JioFiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन लिया हुआ है और उन्हें स्पीड या कनेक्टिविटी की दिक्कत हो रही है, वो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके 1800 896 9999 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Advertisment

Jio AirFiber यूजर्स क्या करें?

अगर आपके घर में Jio AirFiber लगा हुआ है और उसमें कोई तकनीकी परेशानी आ रही है तो आप भी 1800 896 9999 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि कॉल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही होनी चाहिए।

24 घंटे एक्टिव सर्विस

Jio की ये हेल्पलाइन सर्विस 24 घंटे और 7 दिन उपलब्ध है। चाहे दिन हो या रात, आप कभी भी कॉल कर सकते हैं और तुरंत सहायता पा सकते हैं।

जरूरी टिप्स:

  • कॉल करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें।

  • हेल्पलाइन पर कॉल करने के बाद IVR (ऑटोमेटेड वॉइस) निर्देशों का पालन करें।

  • अगर समस्या गंभीर है तो कस्टमर केयर प्रतिनिधि से बात करने का विकल्प चुनें।

Advertisment

यह भी पढ़ें-BSNL में 200 रुपए से कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1.5GB डेटा का ऑफर

Jio Helpline Number JioFiber Customer Care Jio AirFiber Helpline जियो कस्टमर केयर नंबर jio sim complaint number jio fiber toll free jio internet problem jio help line in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें