Jio Bharat V2: रियालंस ने “2जी मुक्त भारत अभियान” संकल्प के साथ कदम बढ़ाते हुए ‘जियो भारत V2’ मोबाइल फोन को बाजार में उतार दिया है।
जियो भारत V2 तेजी से भारत के सभी जिले और तहसील स्तर पर दस्तक दे रहा है। ‘जियो भारत V2’ मोबाइल बेहद ही किफायदी दामों पर मिल रहा है।
Jio Bharat V2 की कीमत
इसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है। कंपनी की नजर भारत के करीब 25 करोड़ 2जी ग्राहकों पर है। क्योंकि, यह ग्राहक अभी तक 2जी नेटवर्क के साथ जुड़े हुए है।
जबकि जियो डिजीटल इंडिया के रोड़मैप पर आगे बढ़ते हुए केवल 4जी और 5जी नेटवर्क ही ऑपरेट करता है। रिलायंस जियो ने ‘जियो भारत V2’ के दम पर 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के जिला और तहसील स्तर पर भी जियो भारत V2 को खासा पसंद किया जा रहा है। क्योंकि जियो भारत V2 का मासिक प्लान सबसे सस्ता है।
28 दिन का प्लान सिर्फ 123 रुपये में
ग्राहकों को 28 दिन वैलिडिटी वाले प्लान के लिए केवल 123 रुपये चुकाने होंगे,जबकि अन्य ऑपरेटर्स के वॉयस कॉल और 2जीबी वाले मासिक प्लांन्स की शुरुवात ही 179 रुपए से होती है।
इसके अलावा जियो भारत V2 के उपभोक्ताओँ को 28 दिनों में 14 जीबी डाटा भी मिलेगा, जो कि अन्य ऑपरेटर्स के 2जीबी डाटा से 7 गुना अधिक है।
जियो भारत का V2 पर वार्षिक प्लान भी है। जिसके लिए ग्राहकों को केवल 1234 रुपय ही चुकाने होंगे।
मिलेगा जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस
4जी डाटा के साथ उपलब्ध ‘जियो भारत V2’ में मोबाइल ग्राहक के मनोरंजन और रोजमर्रा की जरुरत का भी पूरा ख्याल रखा गया है।
‘जियो भारत V2’ पर ग्राहकों को जियोसिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा।
ग्राहक जियो-पे के जरिए यूपीआई पर लेनदेन भी कर सकेंगे। भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक ‘जियो भारत V2’ में अपनी भाषा में काम कर सकेगा। यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है।
जिओ के इस प्रयास में हर भारतीय का स्वागत
रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी सार्वजनिक मंचों से 2जी मुक्त भारत की वकालत करते रहे हैं।
वहीं, जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी का कहना है, कि 6 साल पहले जब जियो लॉन्च किया गया था, तब हमने यह साफ कहा था कि जियो इंटरनेट को सब तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं करेगा।
नया ‘जियो भारत V2’ फोन उस दिशा में एक और कदम है। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए हम हर भारतीय का स्वागत करते हैं।
ये भी पढ़ें:
Steve Smith In MLC: क्या मेजर लीग क्रिकेट में खेलेंगे स्टीव स्मिथ? जानें क्या है पूरा मामला
Chandrayan-3: पंजाब के सरकारी स्कूलों के 40 छात्र बनेंगे चन्द्रयान-3 की सफलता के गवाह
Dhature Ka Fool: ज्योतिष में क्या है धतूरे के फूल का महत्व, शिवजी को चढ़ाने के बाद क्या करना चाहिए
ATM Card और Debit Card में क्या अंतर है? जानें इनका सही उपयोग