Advertisment

Jio 5G network: देश भर में जियो नेटवर्क के लगे एक लाख टावर ! सबसे तेज और व्यापक 5जी नेटवर्क

देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट सेवा देने के लिए सबसे तेज और व्यापक 5जी दूरसंचार नेटवर्क खड़ा करने के मकसद है।

author-image
Bansal News
Jio 5G network:  देश भर में जियो नेटवर्क के लगे एक लाख टावर ! सबसे तेज और व्यापक 5जी नेटवर्क

नई दिल्ली। देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट सेवा देने के लिए सबसे तेज और व्यापक 5जी दूरसंचार नेटवर्क खड़ा करने के मकसद से देश भर में करीब एक लाख दूरसंचार टावर लगाए हैं।

Advertisment

आंकड़ों में दी जानकारी

दूरसंचार विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, दूरसंचार टावर लगाने के मामले में जियो दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी से लगभग पांच गुना आगे है। दूरसंचार विभाग के नेशनल ईएमएफ पोर्टल पर जारी दैनिक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने 700 मेगा हर्ट्ज और 3,500 मेगा हर्ट्ज वाले 99,897 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) स्थापित किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी भारती एयरटेल ने कुल 22,219 बीटीएस स्थापित किए हैं।

जियो के तीन सेल इकाइयां यहां

बृहस्पतिवार को मौजूद स्थिति के अनुसार, प्रत्येक आधार स्टेशन के लिए जियो के पास तीन सेल इकाइयां हैं जबकि एयरटेल के पास दो सेल इकाइयां हैं। ज्यादा टावर और सेल इकाइयां होने से इंटरनेट की रफ्तार अधिक रहती है।ऊकला की गत 28 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, जियो के इंटरनेट की सर्वाधिक गति 506 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) आंकी गई जबकि एयरटेल 268 एमबीपीएस की अधिकतम गति के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

Advertisment
jio 5g network 5G network 5g network in india network 4g to 5g network 5g network slicing in india 5g network slicing technology 5g networks how to get 5g network in jio how to use jio 5g network jio 5g network coverage in india jio 5g network in india jio 5g network problem jio 5g network settings jio 5g network slicing jio 5g network slicing in india jio best 5g network jio sa 5g network private 5g network set jio 5g network vi 5g network
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें