Jio Down: देश के कई हिस्सों में आज यानी 16 जून 2025 की दोपहर को रिलायंस जियो की सर्विस अचानक ठप हो गईं। यूजर्स को कॉलिंग, मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट कनेक्टिविटी और यहां तक कि जियो फाइबर की सर्विस में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसकी शुरुआत दोपहर करीब 1:30 बजे हुई जब डाउनडिटेक्टर पर केरल के करीब 200 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। लेकिन महज एक घंटे में यानी दोपहर 2:17 बजे तक यह संख्या बढ़कर 12,000 से ज्यादा हो गई।
मोबाइल डेटा और नेटवर्क से जुड़ी शिकायतें
डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के अनुसार, करीब 56% यूजर्स को मोबाइल डेटा से संबंधित दिक्कतें हुईं, 29% को मोबाइल नेटवर्क में परेशानी और 15% को जियो फाइबर से जुड़ी समस्याएं आईं।
यह भी पढ़ें- PM Modi in Cyprus: आतंकवाद-तस्करी के खिलाफ बनेगा रियल टाइम टास्क नेटवर्क
सोशल मीडिया पर गुस्साए यूजर्स
जैसे ही नेटवर्क में दिक्कत आई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर यूजर्स ने “नो सर्विस” और खाली नेटवर्क बार वाले स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जियो को टैग कर जवाब मांगा। हालांकि, खबर लिखे जाने तक जियो की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
दिक्कत की असली वजह अब तक नहीं आई सामने
यह स्पष्ट नहीं है कि यह समस्या की वजह क्या है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह तकनीकी अपडेट या बैकएंड गड़बड़ी का नतीजा हो सकता है, लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें- Raja Murder Shillong Case Update: राजा रघुवंशी को थकाकर मारने का सोनम का प्लान, शिलांग से नया वीडियो आया सामने