Advertisment

Jio Gold Offer: अक्षय तृतीया से पहले जियो का धमाकेदार ऑफर, डिजिटल गोल्ड खरीदो और पाओ फ्री सोना, जानिए कैसे मिलेगा फायदा!

Jio Gold Offer अक्षय तृतीया 2025 पर Jio का शानदार ऑफर! MyJio और JioFinance ऐप से डिजिटल गोल्ड खरीदें और पाएं 2% तक फ्री सोना, जानिए पूरी डिटेल।

author-image
Ashi sharma
Jio Gold Offer

Jio Gold Offer

Jio Gold Offer: अक्षय तृतीया से पहले जियो ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा पेश किया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने ‘जियो गोल्ड 24K डेज’ ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें डिजिटल गोल्ड खरीदने पर ग्राहकों को फ्री सोना मिल रहा है। इस स्कीम का लाभ आप MyJio ऐप या JioFinance ऐप के जरिए उठा सकते हैं। 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया है और इस शुभ मौके पर सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।

Advertisment

क्या है ‘जियो गोल्ड 24K डेज’ स्कीम?

अगर आप 1,000 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं, तो आपको प्रमोशन कोड ‘JIOGOLD1’ का इस्तेमाल करना होगा। इससे आपको कुल खरीदारी पर 1% तक फ्री गोल्ड मिलेगा। वहीं, अगर आप 10,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करते हैं, तो कूपन कोड ‘JIOGOLDAT100’ लगाने पर आपको 2% तक फ्री डिजिटल गोल्ड मिल सकता है।

हर यूजर को कितनी बार मिलेगा फायदा?

इस शानदार डील का फायदा एक यूजर 10 बार तक उठा सकता है। यानी जितनी बार आप तय सीमा में डिजिटल गोल्ड खरीदेंगे, उतनी बार आपको फ्री गोल्ड का रिवॉर्ड मिल सकता है। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ लंपसम (एकमुश्त) गोल्ड खरीदने वालों के लिए है। जो ग्राहक गोल्ड SIP में निवेश करते हैं, वे इस स्कीम के दायरे में नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें- अब Emojis नहीं, Stickers से करें रिएक्शन! WhatsApp लेकर आया कमाल का नया फीचर

Advertisment

कब और कैसे मिलेगा फ्री गोल्ड?

डिजिटल गोल्ड खरीदारी के 72 घंटे बाद आपको फ्री गोल्ड रिवॉर्ड मिल जाएगा। इस संबंध में एक SMS आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, जिसमें क्रेडिट की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद यह गोल्ड आपके जियो गोल्ड बैलेंस में जुड़ जाएगा, जिसे आप JioFinance ऐप के जरिए देख सकते हैं।

डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें?

  • अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप या JioFinance ऐप खोलें।

  • उसमें दिए गए Finance सेक्शन में जाएं।

  • अब Digital Gold ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • रजिस्ट्रेशन के लिए PAN कार्ड वेरिफिकेशन करें।

  • फिर अपनी पसंद के अनुसार राशि डालें और सोने में निवेश करें।

यह भी पढ़ें- टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया धमाका, Apple के स्मार्ट चश्मे और एयरपॉड्स में कैमरा! 

Advertisment
digital gold investment Buy Gold Online जियो ऑफर 2025 अक्षय तृतीया गोल्ड ऑफर डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें जियो फ्री सोना MyJio ऐप गोल्ड JioFinance गोल्ड स्कीम जियो गोल्ड कैशबैक डिजिटल सोना निवेश Jio Gold Offer 2025 Akshaya Tritiya gold offer free gold on Jio MyJio gold scheme JioFinance gold cashback Jio gold coupon code
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें