Advertisment

E-20 Petrol: जियो-बीपी ने 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाला किया पेट्रोल पेश, जानिए कंपनी का प्लान

रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटेन की बीपी के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाला पेट्रोल पेश किया है।

author-image
Bansal News
E-20 Petrol: जियो-बीपी ने 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाला किया पेट्रोल पेश, जानिए कंपनी का प्लान

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटेन की बीपी के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाला पेट्रोल पेश किया है। यह सरकार की कच्चे तेल का आयात और कार्बन उत्सर्जन कम करने के कार्यक्रम के अनुरूप है।

Advertisment

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, “इसके साथ ही जियो-बीपी ई-20 ईंधन उपलब्ध कराने वाले पहले खुदरा विक्रेताओं में शामिल हो गई है।’’ कंपनी ने कहा, “ई-20 ईंधन के अनुकूल वाहनों के मालिक चुनिंदा जियो-बीपी पेट्रोल पंप से यह ईंधन ले सकेंगे। जल्द ही इसका विस्तार पूरे नेटवर्क में किया जाएगा।’’ ई-20 ईंधन में 20 प्रतिशत एथनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल होता है।पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण के कार्यक्रम से जहां कच्चे तेल का आयात घटेगा और कॉर्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, वहीं इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी।

कंपनी ने बयान में कहा, “भारत का ईंधन और परिवहन उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। उम्मीद है कि अगले 20 साल में यह दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ईंधन बाजार बन जाएगा।”इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह-2023 में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाला पेट्रोल पेश किया था, जिसकी बिक्री कुछ राज्यों के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर शुरू हो गई है।

diesel Petrol Jio Central government mukesh ambani fuel Pollution ethanol BP ethanol mix Jio BP Jio BP launches petrolE20 pertol pump petrolE20
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें