/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/JioBharat-Safety-Mobile-Launch.webp)
JioBharat Safety Mobile Launch
JioBharat Safety Mobile Launch : रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के दौरान अपने बेहद सस्ते और इनोवेटिव Jio Bharat मोबाइल फोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। मात्र ₹799 की कीमत पर आने वाला यह फोन ना सिर्फ टेलीकॉम जगत में हलचल मचा रहा है, बल्कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा के नजरिए से भी एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। जियो का यह फोन “सेफ्टी फर्स्ट” इनोवेशन के साथ पेश किया गया है, जो इसे सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद सुरक्षा साधन बनाता है।
सुरक्षा के साथ संपर्क में रहने का भरोसा
आज के समय में जहां डिजिटल स्कैम, ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर थ्रेट्स तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां एक ऐसा फोन जो परिवार के सभी सदस्यों को सेफ्टी के साथ जोड़े रखे, एक जरूरी जरूरत बन जाता है। Jio Bharat मोबाइल इसी सोच के साथ तैयार किया गया है। इसमें मौजूद लोकेशन मॉनिटरिंग फीचर से माता-पिता अपने बच्चों की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। वहीं बुजुर्गों के लिए इसका सिंपल और सहज इंटरफेस इसे इस्तेमाल करने में आसान बनाता है।
[caption id="attachment_911268" align="alignnone" width="1138"]
देश का पहला ‘सेफ्टी फर्स्ट’ मोबाइल फोन जियोभारत लॉन्च[/caption]
कॉल और इंटरनेट पर पूरी निगरानी
फोन का यूसेज कंट्रोल करना बेहद आसान है। आप खुद तय कर सकते हैं कि फोन पर कौन कॉल या मैसेज कर सकता है और कौन नहीं। इसके अलावा, इंटरनेट का सीमित उपयोग और अवांछित वेबसाइट्स को ब्लॉक करने की सुविधा भी दी गई है, जिससे बच्चों को अनुचित डिजिटल कंटेंट से दूर रखा जा सकता है। यह फीचर खासकर माता-पिता के लिए बड़ी राहत है, जो बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों को लेकर चिंतित रहते हैं।
7 दिन का बैटरी बैकअप और हेल्थ मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं
जियो भारत फोन को पावर बैकअप के लिहाज से भी दमदार बनाया गया है। इसमें 7 दिनों तक चलने वाली बैटरी दी गई है, जो इसे यात्रा या इमरजेंसी के दौरान बेहद भरोसेमंद बनाती है। साथ ही, फोन में बैटरी की हेल्थ और स्टेटस को रियल टाइम में मॉनिटर करने की सुविधा भी मौजूद है, जिससे यह फोन लंबे समय तक टिकाऊ साबित होता है।
ये भी पढ़ें: Amit Singh Zoho Mail: अमित शाह ने जीमेल छोड़ा, स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट होकर शेयर की अपनी नई ई-मेल आईडी
“हर भारतीय की सुरक्षा हमारा मिशन”- जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त
रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, “हम मानते हैं कि तकनीक का असली मकसद तभी पूरा होता है जब वह हर नागरिक को कनेक्ट करने के साथ-साथ सुरक्षित भी बनाए। Jio Bharat का नया सेफ्टी फर्स्ट मोबाइल इसी सोच का नतीजा है। यह सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि हर घर की मानसिक शांति का साथी है।”
कहां से खरीद सकते हैं ये फोन?
₹799 की किफायती कीमत पर मिलने वाला यह स्मार्ट फीचर फोन अब पूरे भारत में उपलब्ध है। आप इसे जियो स्टोर्स, प्रमुख मोबाइल रिटेल आउटलेट्स, जियोमार्ट, अमेज़न और स्विगी इंस्टामार्ट से खरीद सकते हैं
ये भी पढ़ें: New Car Launch: Jeep Compass का Track Edition भारत में हुआ लॉन्च, दमदार लुक्स और धमाकेदार इंटीरियर से मचाया धमाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें