Airtel New Plans List: अगर आप एयरटेल के कस्टमर हैं तो आपके लिए हैं। दरअसल बीते दिन देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो के बाद एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों को झटका देते हुए प्रीपेड और पोस्ट पेड प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं।
अब एयरटेल ने इतने बढ़ाए दाम
अब प्रीपेड (Prepade Plans) और पोस्ट पेड प्लान (Post Pad Plane) दोनों के लिए पैसे खर्च अधिक पैसे खर्च करने होंगे। आपको बता दें एयरटेल (Airtel) ने अपने सबसे सस्ते प्लान की कीमत (Airtel Cheapest Plane List) वाले 179 के प्लान की कीमत अब 199 रुपए कर दी है। यानी अब इसमें आपको 20 रुपए एक्सट्रा चुकाने होंगे। एयरटेल ने एक प्रेस नोट जारी कर ये जानकारी दी है।
ब्राड बेंड पर भी बढ़ी कीमत
यदि आपने अपने घर में एयरटेल का 1799 वाला ब्राडबेंड लगाया हुआ है तो ऐसे में आपको अब कीमत बढ़ने के बाद 1999 खर्च करने होंगे। अगर आप 365 दिनों वाला 1799 रुपए का प्लान लेते हैं तो इसमें आपको अब 1999 रुपए खर्च करने होंगे।
तो वहीं अब डेली डेटा (Daily Data Plane) वाले प्लांस की कीमत भी बढ़ी है। यानी आप अगर छोटे रिचार्ज का डेली डेटा वाला प्लान (Recharge Daily Plane List) लेते हैं तो इसके लिए भी आपके अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
1.5 जीबी वाले डाला प्लान की कीमत बढ़ी
अगर आप एयरटेल का 1.5 जीबी डाटा वाला प्लान (Airtel 1.5 Data Daily Plane) लेने वाले हैं तो आपको इसके लिए अब 299 की जगह 349 देने होंगे। अगर आप एयरटेल का 56 दिनों वाला प्लान लिए है। तो अब आपको इसके लिए 479 की जगह 579 रुपए चुकाने होंगे।
एक साल के प्लान पर इतने बढ़े दाम
अगर आप एयरटेल का डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस वाला 2999 का प्लान लिए हैं तो अब इसके लिए आपको 3599 देने होंगे। इस प्लान की वेलिडिटि 356 दिन यानी एक साल होती है।
डेटा वाउचर पर इतने बढ़े दाम
आपको बता दें कंपनी ने डेटा वाउचर (Data Voucher Plane) की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है। ऐसे में यदि आप 1 जीबी डेटा वाले प्लान को एक दिन के लिए 19 रुपए दे रहे हैं तो इसके लिए अब आपको 22 रुपए चुकाने होंगे।
पोस्ट पेड प्लान की भी बढ़ी कीमत
अगर आप 399 की कीमत वाला पोस्ट पेड प्लान ले रहे हैं तो ऐसे में आपको अब 499 रुपए देने होंगे। इसमें आपको 999 वाले प्लान के लिए अब 1099 देने होंगे।
इस दिन से लागू होंगे नई कीमतें
आपको बता दें एयरटेल का नया प्लान (Airtel New Plane) अगले महीने से लागू होने वाला है। अगर आप भी एयरटेल के कस्टमर हैं तो आपको बता दें आप 3 जुलाई के पहले ही अपना रीचार्ज करा लें। वरना आपको भी महंगाई का झटका लग सकता है।
दरअसल बीते दिन जियो ने बढ़ाई थी कीमत
आपको बता दें 27 जून को जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी थीं। जो 3 जुलाई से लागू होंंगी। इसके बाद अब एयरटेल ने भी इसके रेट बढ़ा दिए हैं।
पहले कितना अब कितना
179 199
265 299
299 349
399 499
479 579
1799 1999
2999 3599