Advertisment

Jio AirFiber Launced In India: 8 शहरों में हुए लॉन्‍च हुआ जियो एयरफाइबर, कम कीमत में शुरु हो रहा प्लान

रिलायंस जियो ने देश के 8 मेट्रो शहरों में हाईस्‍पीड इंटरनेट सर्विस AirFiber को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने 2 तरह के प्‍लान लाए हैं।

author-image
Bansal news
Jio AirFiber Launced In India: 8 शहरों में हुए लॉन्‍च हुआ जियो एयरफाइबर, कम कीमत में शुरु हो रहा प्लान

Jio AirFiber Launched In India: गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलायंस जियो ने देश के 8 मेट्रो शहरों में उसकी हाईस्‍पीड इंटरनेट सर्विस ‘जियो एयरफाइबर' को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने दो तरह के प्‍लान मार्केट में लाए हैं। सबसे सस्‍ता प्‍लान 599 रुपये प्रतिमाह से शुरू होता है। तो आइए जानते हैं इस प्लान की पूरी डिटेल्स:

Advertisment

दो तरह का प्लान हुआ है पेश

Jio AirFiber में दो तरह के प्‍लान पेश किए हैं। पहला एयर फाइबर और दूसरा- एयर फाइबर मैक्स।

एयर फाइबर प्लान में ग्राहकों को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे। 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस। 30 एमबीपीएस प्लान की कीमत 599 रुपये है। तो वहीं 100 एमबीपीएस वाले एयर फाइबर प्लान की लिए 899 रुपये हैं।

इतना ही नहीं दोनों ही प्लान्स में कस्‍टमर को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे। Jio AirFiber का 100 एमबीपीएस स्पीड वाला एक और प्‍लान पेश हुआ है। इसकी कीमत 1199 रुपये प्रतिमाह है।

Advertisment

इस प्‍लान के साथ तमाम चैनल व ऐप्स का सपोर्ट तो होगा ही, नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स का एक्‍सेस भी मिलेगा।

इन शहरों में हुआ लांच

बता दें कि Jio AirFiber की सर्विस दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद,बेंगलूरू, चेन्नई,कोलकाता, अहमदाबाद,और पुणे में लाइव कर दी गई है। यह एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्यूशन है, जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस मुहैया कराएगा।

AirFiber Max प्लान भी चुन सकते हैं

सिर्फ इतना ही है Jio ने कहा है कि जिन ग्राहकों को ज्‍यादा इंटरनेट स्‍पीड चाहिए, वो AirFiber Max प्‍लान चुन सकते हैं। इसके तहत कंपनी ने 300 एमबीपीएस से लेकर 1000 एमबीपीएस यानी 1 जीबीपीएस तक के 3 प्लान पेश किए हैं।

Advertisment

300 एमबीपीएस स्‍पीड वाले प्‍लान की कीमत 1499 रुपये प्रतिमाह है। जबकि 500 एमबीपीएस स्‍पीड वाले प्‍लान की कीमत 2499 रुपये है।

1 जीबीपीएस की स्पीड वाला प्लान 3999 रुपये का है।

ये भी पढ़ें:

Chanderi Festival: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है चंदेरी महोत्सव, बनते देख सकेंगे चंदेरी की साड़ियां, DJ Night’s के साथ ये होगी खासियत

Stock Market Decline: शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट? जानें यहां

Parliament Special Session: महिला आरक्षण विधेयक पर आज होगी बहस, सीतारमण-ईरानी रखेंगी सरकार का पक्ष

Advertisment

Weather Update Today: राजस्थान में आज से भारी बारिश पर लगेगा ब्रेक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Viral Video: Chandrayaan-3 के प्रोजेक्ट में दिया था अहम योगदान अब बेच रहा है इडली, वीडियो हुआ वायरल

Jio AirFiber Launched In India, AirFiber Max, Jio AirFiber, AirFiber, Jio, AirFiber Launched In India, रिलायंस जियो 

Jio रिलायंस जियो jio airfiber AirFiber AirFiber Launched In India AirFiber Max Jio AirFiber Launched In India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें