Advertisment

Jio Free Unlimited Data: 3 दिन तक 5G डेटा बिल्कुल मुफ्त, 9वीं सालगिरह पर 50 करोड़ यूजर्स को तोहफा, जानें कैसे मिलेगा?

Jio Free Recharge: Jio ने 9वीं सालगिरह पर 50 करोड़ यूजर्स के लिए पेश किया धमाकेदार ऑफर। फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा, JioCinema, Hotstar और Saavn का 1 महीना फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

author-image
Bansal news
Jio Free Unlimited Data: 3 दिन तक 5G डेटा बिल्कुल मुफ्त, 9वीं सालगिरह पर 50 करोड़ यूजर्स को तोहफा, जानें कैसे मिलेगा?

हाइलाइट्स

  1. जियो 9वीं सालगिरह पर 5 से 7 सितंबर तक फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा देगी।

  2. 349 रुपए के प्लान पर 12 महीने रिचार्ज कराने पर 13वां महीना फ्री।

  3. सेलिब्रेशन प्लान में जियो हॉटस्टार, जियो सावन, जोमैटो गोल्ड और नेटमेड्स सब्सक्रिप्शन भी शामिल।

Advertisment

Jio Anniversary Offer Free 5G Data: रिलायंस Jio अपने 9वें वर्ष में कदम रखते ही ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। कंपनी ने अपनी सालगिरह के मौके पर 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए नए सेलिब्रेशन प्लान की घोषणा की है। इसमें फ्री डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन, डिजिटल गोल्ड और वाउचर जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं। यह ऑफर न केवल 5G यूजर्स के लिए बल्कि पोस्टपेड और होम ब्रॉडबैंड (Jio Home Broadband) ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है।

publive-image

जियो का एनिवर्सरी वीकेंड ऑफर

Jio के इस एनिवर्सरी वीकेंड ऑफर (Anniversary Weekend Offer) के तहत 5 से 7 सितंबर तक सभी 5G स्मार्टफोन यूजर्स को मुफ्त अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। चाहे आपका मौजूदा प्लान कोई भी हो, इस तीन दिन के दौरान आप हाई-स्पीड डेटा का लाभ उठा सकते हैं। 4G यूजर्स के लिए कंपनी ने 39 रुपए का डेटा ऐड-ऑन पैक पेश किया है, जिसमें प्रतिदिन 3GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Bhopal Power Cut: राजधानी के 40 इलाकों में 4 सितंबर को रहेगी बिजली गुल,दवा बाजार, नादरा बस स्टैंड हमीदिया रोड में भी असर

Advertisment

सालगिरह सेलिब्रेशन का हिस्सा है 349 रुपए या उससे अधिक कीमत वाले लॉन्ग-टर्म प्लान। इस पैक में रोजाना 2GB या उससे अधिक डेटा वाले रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही, Jio Finance के जरिए जियो गोल्ड (Jio Gold) पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड, 3,000 रुपए के सेलिब्रेशन वाउचर और JioCinema, Hotstar और Saavn जैसे OTT प्लेटफॉर्म का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, Zomato Gold का 3 महीने और Netmeds First का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक में शामिल है।

publive-image

12 महीने रिचार्ज, तो 1 महीना फ्री

उन ग्राहकों के लिए भी खास ऑफर है, जिन्होंने सालभर लगातार 12 बार 349 रुपये का रिचार्ज किया है। ऐसे यूजर्स को 13वें महीने की सर्विस मुफ्त में मिलेगी। होम ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक सिर्फ 1,200 रुपए में 2 महीने की Jio Home सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस पैकेज में 1000 से ज्यादा टीवी चैनल्स, 30 Mbps की अनलिमिटेड इंटरनेट स्पीड, 12 से अधिक OTT ऐप्स, Wi-Fi 6 राउटर और 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स शामिल हैं। इसके अलावा, अमेजन प्राइम लाइट का 2 महीने का सब्सक्रिप्शन, 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड और 3,000 रुपए के वाउचर भी ग्राहकों को मिलेगा।

आकाश अंबानी ने कहा...

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “50 करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने हम पर विश्वास दिखाया है। जियो की 9वीं वर्षगांठ पर मैं सभी ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। जियो अब हर भारतीय के जीवन का हिस्सा बन गया है और डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]publive-image फाइल फोटो[/caption]

GST Rate Changes: टूथपेस्ट से लेकर मोबाइल फोन तक… जानें आपकी जेब को मिलेगी कितनी राहत!
Advertisment

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक ने देश के टैक्स ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। अब तक चार अलग-अलग दरों पर जीएसटी वसूला जाता था, लेकिन इस बैठक में इन्हें घटाकर केवल दो कर दिया गया। अब सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी दरें लागू होंगी। इसके साथ ही कई पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Reliance Jio News jio recharge offer Jio anniversary offer Jio free 5G data Jio unlimited data Jio 9 years celebration Jio 1 month free recharge Jio special plan Jio 2025 offer Jio users benefit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें