/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jio-5g-unlimited-plan-198-349-cheapest-internet-recharge-hindi-news-zxc-.webp)
अगर आपका EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) खाता है, तो आप न केवल बचत और पेंशन के हकदार हैं, बल्कि ₹7 लाख तक के मुफ्त बीमा कवर के भी पात्र हैं। यह सुविधा EPFO की “इम्प्लॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI)” स्कीम के तहत मिलती है। हाइलाइट्स
- जियो का ₹198 वाला सबसे सस्ता 5G अनलिमिटेड प्लान
- ₹349 प्लान में 28 दिन तक अनलिमिटेड 5G डेटा
- Jio ऐप से रिचार्ज पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं
Jio 5G Unlimited Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारत में इंटरनेट की तस्वीर बदल दी है। अब जियो अपने यूजर्स को बेहद कम कीमत में Jio 5G Unlimited Plan ऑफर कर रही है। अगर आप भी सस्ता इंटरनेट और अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा लेना चाहते हैं, तो जियो का यह ऑफर आपके लिए परफेक्ट है। कंपनी सिर्फ ₹200 से कम में ऐसा प्लान दे रही है जिसमें आपको 5G की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस बिना किसी लिमिट के मिलती है।
Jio 5G Unlimited Plan ₹198 वाला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Code_Generated_Image-1.webp)
Jio का ₹198 प्रीपेड प्लान कंपनी का सबसे सस्ता 5G प्लान है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा, और 100 SMS/दिन की सुविधा मिलती है। सबसे खास बात यह है कि इसमें Unlimited 5G Data भी शामिल है, यानी डेटा खत्म होने की चिंता नहीं।
इस प्लान की वैधता 14 दिन की है, यानी आपको दो हफ्ते तक हाई-स्पीड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही आपको Jio TV, Jio Cinema, और Jio Cloud का एक्सेस फ्री में मिलता है।
Jio ₹349 5G Unlimited Plan
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ih4BGsoD-Code_Generated_Image.webp)
अगर आप एक महीने का वैलिड प्लान चाहते हैं, तो जियो का ₹349 वाला 5G Unlimited Plan आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2GB डेटा, और 100 SMS/दिन मिलते हैं। इसकी वैधता 28 दिन है, यानी यह पूरा महीना चलता है। साथ ही इसमें भी Unlimited 5G Data मिलता है। त्योहारों के स्पेशल ऑफर में कंपनी यूजर्स को Jio Hotstar की 3 महीने की फ्री मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन, Jio Home Connection पर 2 महीने की फ्री सर्विस, और Jio AI Cloud पर 50GB Free Storage दे रही है।
कौनसा Jio Plan सस्ता और बेहतर है?
अगर आप ₹198 वाला प्लान दो बार कराते हैं (14 दिन + 14 दिन = 28 दिन), तो कुल खर्च ₹396 हो जाता है।
इस हिसाब से ₹349 वाला प्लान ज्यादा किफायती साबित होता है क्योंकि यह पूरे 28 दिन चलता है और आपको वही सभी फायदे देता है।
दोनों प्लान में रोज 2GB डेटा + Unlimited 5G Data और Free Jio Apps Access मिलता है। अगर आप ज्यादा झंझट नहीं चाहते और महीने भर का इंटरनेट चाहते हैं, तो Jio ₹349 Plan सबसे बेस्ट है।
ऐसे करें Jio 5G Plan रिचार्ज
Jio का रिचार्ज करना बहुत आसान है।
My Jio App या Jio.com वेबसाइट पर जाएं।
“Prepaid Plans” सेक्शन में जाकर “5G Plans” चुनें।
यहां ₹198 और ₹349 वाले प्लान दिखेंगे।
अपनी पसंद का प्लान चुनें और “Buy Now” पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर डालकर पेमेंट करें और रिचार्ज कंप्लीट करें।
अगर आप My Jio App से रिचार्ज करते हैं तो कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता। लेकिन Google Pay, PhonePe या Paytm से रिचार्ज करने पर ₹1-₹3 तक सर्विस चार्ज लग सकता है।
FAQ's
1. जियो का ₹198 वाला 5G अनलिमिटेड प्लान क्या है और इसमें क्या सुविधाएं मिलती हैं?
जियो का ₹198 वाला 5G Unlimited Plan कंपनी का सबसे सस्ता 5G प्लान है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा, और 100 SMS/दिन की सुविधा दी जाती है। साथ ही इसमें Unlimited 5G Data भी शामिल है, यानी डेटा खत्म होने की चिंता नहीं।
इसकी वैधता 14 दिन है, यानी यह प्लान लगभग दो हफ्ते तक चलता है। इसके अलावा इसमें Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस फ्री में मिलता है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कम दाम में तेज इंटरनेट और कॉलिंग का मजा लेना चाहते हैं।
2. ₹349 वाला Jio 5G Unlimited Plan ₹198 वाले प्लान से कैसे बेहतर है?
₹349 वाला Jio 5G प्लान एक लॉन्ग वैलिडिटी और वैल्यू फॉर मनी प्लान है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2GB डेटा, और 100 SMS/दिन मिलते हैं। साथ ही इसमें भी Unlimited 5G Data दिया जाता है।
इसकी वैधता 28 दिन की है, यानी यह पूरा महीना चलता है। इसके साथ आपको Jio Hotstar की 3 महीने की फ्री सब्सक्रिप्शन, Jio Home Connection पर 2 महीने की फ्री सर्विस, और Jio AI Cloud पर 50GB Free Storage भी मिलता है।
अगर आप हर दो हफ्ते में रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं, तो ₹349 वाला प्लान ज़्यादा किफायती और सुविधाजनक है।
3. Jio 5G Unlimited Plan का रिचार्ज कैसे करें और कहां से करें?
Jio 5G Plan का रिचार्ज करना बहुत आसान है। आप इसे My Jio App या Jio.com वेबसाइट से कर सकते हैं।
इसके लिए —
My Jio App खोलें या Jio.com पर जाएं।
“Prepaid Plans” सेक्शन में जाएं और “5G Plans” पर क्लिक करें।
यहां ₹198 और ₹349 वाले दोनों प्लान दिखेंगे।
अपनी पसंद का प्लान चुनें और “Buy Now” पर टैप करें।
मोबाइल नंबर डालें, पेमेंट करें और आपका रिचार्ज पूरा हो जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-29T143124.485.webp)
चैनल से जुड़ें