Advertisment

Reliance Jio 5G: चार और शहरों में आया Jio 5G, अब तक 72 शहरों में पहुंचा 5G नेटवर्क

Reliance Jio 5G: चार और शहरों में आया Jio 5G, अब तक 72 शहरों में पहुंचा 5G नेटवर्क Reliance Jio 5G: Jio 5G came in four more cities, 5G network reached in 72 cities so far

author-image
Bansal News
Reliance Jio 5G: चार और शहरों में आया Jio 5G, अब तक 72 शहरों में पहुंचा 5G नेटवर्क

Reliance Jio 5G:  रिलायंस जियो (jio ) ने शुक्रवार को चार और शहरों में अपनी हाईस्पीड 5G इंटरनेट सर्विस लॉन्च कर दी है। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना और सिलीगुड़ी में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है। इसी के साथ रिलायंस जियो के ट्रू 5G नेवटर्क से अब देश के 72 शहर कनेक्ट हो गए हैं।

Advertisment

Jio ने एक बयान में कहा कि इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस और इन्वेस्ट एमपी - ग्लोबल इन्वेस्टर समिट जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों के अनावरण से पहले Jio True 5G का लॉन्च मध्य प्रदेश में कवरेज को मजबूत करता है। इसके साथ, Reliance Jio ने कहना है कि वह भोपाल और इंदौर सहित मध्य प्रदेश के सभी बड़े शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने वाला मध्य प्रदेश का पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। वहीं कंपनी का दावा है कि ग्वालियर, जबलपुर और लुधियाना में 5G सर्विस शुरू करनेवाली वह इकलौती ऑपरेटर है।

publive-image

बता दें कि रिलायंस जियो का कहना है कि जिन शहरों में जियो की 5जी सेवा लॉन्च हो गई है, वहां अभी जियो के सिम यूज करने वालों को यह सर्विस मिल सकती है। जियो के यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। इन शहरों के जियो यूजर्स को 6 जनवरी से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।न

अन्य शहरों में कब आएगी सर्विस

जियो का कहना है कि हस साल के अंत तक यह सेवा देश भर में शुरू हो जाएगी। जियो की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है "दिसंबर 2023 के अंत तक भारत के हर शहर, हर तालुका में जियो अपनी ट्रू 5जी सेवाओं को लॉन्च करने का इरादा रखता है।"

Advertisment
Reliance mukesh ambani मुकेश अंबानी रिलायंस जियो reliance jio 5g reliance ji जियो 5जी जियो 5जी किन शहरों में जियोमार्ट रिलायंस जियो 5जी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें