Advertisment

Jio Recharge Plan: एक रिचार्ज और 200 दिनों की छुट्टी, जानें इस प्लान में और क्या है खास

Jio 200 Days Recharge Plan: रिलायंस जियो का नया 200 दिन वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च। ग्राहकों को मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, 2.5GB/Data

author-image
Bansal news
Jio Recharge Plan: एक रिचार्ज और 200 दिनों की छुट्टी, जानें इस प्लान में और क्या है खास

हाइलाइट्स

  • जियो का नया प्रीपेड प्लान, 200 दिन की लंबी वैलिडिटी
  • रोजाना 2.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा
  • जियो हॉटस्टार, जियो टीवी और 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज फ्री
Advertisment

Jio Cheap Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) है। यह करीब 48 करोड़ से अधिक कस्टमर्स के साथ पहले पायदान पर है। रिचार्ज कंपटीशन के इस दौर में सभी कंपनियां नए-नए ऑफर लाकर कस्टमर्स को लुभाने की फिराक में रहती हैं। नतीज यह होता है, कस्टमर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी नए-नए प्लान लॉन्च (Recharge Plans) करती रहती है। इसी के मद्देनजर जियो ने एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों को अब बार-बार रिचार्ज की चिंता से राहत मिलेगी। इसी सोच के साथ जियो ने कई लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स पेश किए हैं, जिनमें सबसे खास 200 दिन का प्लान है।

[caption id="" align="alignnone" width="1343"]publive-image फाइल फोटो।[/caption]

200 दिन तक रिचार्ज की टेंशन छूमंतर

जियो का 200 दिन वाला प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) उन यूजर्स के लिए है, जो हर महीने रिचार्ज कराकर परेशान हो जाते हैं। इस प्लान की कीमत 2025 रुपए रखी गई है। पहली नजर में यह थोड़ा महंगा लगता है लेकिन एक बार यह रिचार्ज लेने पर आपको अगले छह महीने तक रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो जाएंगे।

publive-image

प्लान में क्या-क्या मिलेगा

इस प्लान में ग्राहकों को 200 दिन की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) की सुविधा मिलती है। डेटा की बात करें तो, हर दिन 2.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट (High Speed Internet) मिलता है। इस तरह 200 दिनों में यूजर कुल 500 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप ट्रू 5जी (True 5G) कवरेज वाले इलाके में रहते हैं तो आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा भी उपलब्ध होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Maruti Celerio Price: सरकार कर रही है छोटी कारों पर GST घटाने की तैयारी, Celerio की गिरेगी कीमत, 56 हजार तक का फायदा

फायदे और भी हैं

जियो (Jio) इस प्लान में कस्टमर्स को मनोरंजन और डिजिटल सुविधाएं भी देता है। इसमें 90 दिनों का जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा जियो टीवी (Jio TV) का मुफ्त एक्सेस भी दिया गया है ताकि यूजर्स टीवी चैनल और वेब कंटेंट का आनंद ले सकें। कंपनी 50 जीबी का जियो एआई क्लाउड स्टोरेज (Jio AI Cloud Storage) भी दे रही है, जिससे ग्राहक अपने जरूरी डेटा को सुरक्षित रख सकें।

जियो के और प्लान्स कौन से हैं

जियो के पोर्टफोलियो में 56 दिन, 90 दिन, 98 दिन, 336 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी वाले कई और प्लान्स भी मौजूद हैं। ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार इन्हें चुन सकते हैं। जियो का यह 200 दिन वाला प्लान न केवल ग्राहकों को राहत देता है बल्कि एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vi) और बीएसएनएल (BSNL) जैसी कंपनियों पर भी दबाव बना रहा है।

Advertisment

publive-image

किन यूजर्स के लिए अच्छा है यह प्लान

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का यह प्लान उन ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर है जो बार बार रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं। साथ ही, लंबी वैलिडिटी के साथ भरपूर डेटा और एंटरटेनमेंट का आनंद लेना चाहते हैं। शुरुआती कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर है लेकिन इसमें मिलने वाली सुविधाएं और लंबी वैलिडिटी से कस्टमर जरूर खुश होंगे।

BSNL Freedom Plan: 15 दिन के लिए बढ़ा बीएसएनएल का फ्रीडम प्लान, सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा इतना डाटा

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited- BSNL) ने अपने कस्टमर्स की शानदार रिएक्शन को देखते हुए फ्रीडम प्लान (Freedom Plan) की डेट को 15 दिन और बढ़ाने का ऐलान किया है। अब यह पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
jio prepaid plans jio recharge Reliance Jio Offers BSNL vs Jio Jio unlimited calling Jio Hotstar free Jio TV Access Jio 200 Days Plan jio cheap recharge plan Jio Long Validity Recharge Jio 2025 Plan Jio 2.5GB Daily Data Jio AI Cloud Storage Jio 5G Data Jio 200 Days Validity Airtel vs Jio Plans Vi vs Jio Recharge
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें