Advertisment

Jimikand Benefits: दिवाली पर क्यों बनाई जाती है जिमीकंद यानी सूरन की सब्जी? जानिए इसके फायदे

होली पर गुजिया, मकर संक्रांति पर खिचड़ी और ईद पर सेवई आदि बनाने की परंपरा है, उसी तरह दीपावली पर जिमीकंद की सब्जी बनाने की परंपरा है।

author-image
Bansal news
Jimikand Benefits: दिवाली पर क्यों बनाई जाती है जिमीकंद यानी सूरन की सब्जी? जानिए इसके फायदे

Jimikand Benefits : होली पर गुजिया, मकर संक्रांति पर खिचड़ी और ईद पर सेवई आदि बनाने की परंपरा है, उसी तरह दीपावली पर जिमीकंद की सब्जी बनाने की परंपरा है। लेकिन ज्यादतर है बिहार- बनारस के आस-पास पूर्वांचल में बनता है। दीपावली के दिन जिमीकंद की सब्जी बनाना शुभ माना जाता है।

Advertisment

जिमीकंद यानी सूरन की सब्जी बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। मान्यता है कि जिमीकंद जमीन के नीचे से निकलने निकलने वाली सब्जी है। इसके जड़ को काट कर निकाल दिया जाता है उसके बाद वह फिर से उग जाता है, इसी कारण दीपावली के समय जिमीकंद की सब्जी को बढ़ते हुए धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

जानें क्या होता है जिमीकंद

जिमीकंद यानी सूरन जमीन के नीचे से निकलने वाली सब्जी है और इसे एक बार बो दिया जाए तो अपने आप ये सालों साल उगती रहती है। जिमीकंद यानी सूरन की सब्जी में  एंटीऑक्सीडेंट्स, बीटा कैरोटीन, विटामिन्स, खनिज, कैलोरी, वसा, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, पोटेशियम और घुलनशील फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। इसीलिए जड़ वाली सब्जियों में जिमीकंद सबसे अधिक पौष्टिक होती है।यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। इसके ग्लाइसेमिक इंडेक्स के कारण डायबिटीज और कैंसर रोगियों के लिए भी यह लाभकारी होती है।

वजन कम करने में मदद

उच्च फाइबर से भरपूर होने के कारण जिमीकंद सब्जी को स्लिमिंग फूड भी कहा जाता है। यह वजन घटाने में मदद करती है और शरीर के कोलेस्ट्रॉल स्तर को भी कम करती है। लेकिन इसे सही तरीके से पकाना जरूरी है। अगर इसे तेल में डीप फ्राई किया जाए तो वजन घटाने की उम्मीद नहीं की जा सकती। जिमीकंद के फाइबर पेट के अनुकूल बैक्टीरिया के लिए भी लाभदायक होते हैं। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बेहतर बनाते हैं। निम्न वसा और उच्च फाइबर होने से यह वजन घटाने में मददगार साबित होती है।

Advertisment

तनाव को करता है कम 

जिमीकंद या सूरन की सब्जी, तनाव कम करने में बहुत लाभदायक होता है। इसमें विटामिन A, पोटेशियम और आयरन आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं और मूड को सकारात्मक बनाते हैं। जिमीकंद के तनाव दूर करने के गुणों की वजह से इसे एक आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है। नियमित रूप से जिमीकंद का सेवन करने से तनाव और चिंता से राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:

Bihar News: बिहार में ड्यूटी से गायब 2000 टीचरों के वेतन में कटौती, जानिए कितने हुए निलंबित

Bihar Teacher Appointment Letter: शिक्षक नियुक्ति को लेकर बिहार सरकार का मेगा इवेंट, इतने शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र

Advertisment

Delhi Unversity: DU के ईस्ट कैंपस का निर्माण जल्द, NEFA ने विश्वविद्यालय के 930 करोड़ के लोन को दी मंजूरी

America Green Card: व्हाइट हाउस आयोग ने ग्रीन कार्ड पर की सिफारिश, भारतीयों को मिलेगा लाभ

Gujarat News: गुजरात में नकली दवाओं पर नकेल, 40 लाख की नकली एंटीबायोटिक और गर्भपात की दवा जब्त

Advertisment
diwali दिवाली Diwali Special dish jimikand jimikand ki sabzi jimikand on diwali suran sabzi wali Special Jimikand जिमीकंद जिमीकंद की सब्जी दिवाली पर जिमीकंद सूरन सब्जी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें