Advertisment

Rocket Boys: जिम सर्भ और इश्वाक ने साझा किए अपने लुक, सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ में बने भाभा और साराभाई

Rocket Boys: जिम सर्भ और इश्वाक ने साझा किए अपने लुक, सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ में बने भाभा और साराभाई, Jim Sarbh and Ishwak share their looks Bhabha and Sarabhai made in the series Rocket Boys

author-image
Shreya Bhatia
Rocket Boys: जिम सर्भ और इश्वाक ने साझा किए अपने लुक, सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ में बने भाभा और साराभाई

मुंबई। (भाषा) ‘ओटीटी’ मंच सोनी लिव की आगामी वेब सीरीज ''रॉकेट ब्वायज'' में इश्वाक सिंह और जिम सर्भ नजर आएंगे जो भारतीय परमाणु वैज्ञानिकों होमी भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित है। फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित इस शो का निर्देशन अभय पन्नू ने किया है। ''नीरजा'' और ''पद्मावत'' जैसी फिल्मों में काम कर चुके सर्भ इस सीरीज में भाभा का किरदार निभाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तारीफ की और वह खुद भी इस सिलसिले में माधवन से दिल्ली में मिले। अंतरिक्ष को टटोलती फिल्म ‘मिशन मंगल’ भी कामयाब रही। और, अब बारी है वेब सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ की

Advertisment

विक्रम साराभाई का किरदार निभाएंगे

अभिनेता सर्भ ने एक बयान में कहा, '' हम दोनों की साझा पारसी विरासत के मद्देनजर होमी भाभा का किरदार निभाने मेरे लिए बेहद खास है। वह बेहद दिलचस्प और प्रेरणा देने वाले व्यक्ति भी थे। वैज्ञानिक खोज में उनके शानदार योगदान के अलावा वह बेहद खुशदिल इंसान भी थे, ऐसे में भाभा का किरदार निभाना रोमांचक होगा।'' वेब सीरीज ''पाताललोक'' से चर्चा में आए सिंह वैज्ञानिक विक्रम साराभाई का किरदार निभाएंगे। उन्होंने कहा, '' हम अक्सर स्वतंत्रता सेनानियों और खिलाड़ियों की जीवनी के बारे में सुना करते हैं लेकिन 'रॉकेट ब्वायज' की कहानी देश में विज्ञान के नायकों के जीवन पर आधारित है।

अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च की तैयारी

वेब सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ के निर्देशक हैं अभय पन्नू और इसे सिद्धार्थ रॉय कपूर, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ओटीटी सोनी लिव के इस साल के बड़े शोज में ‘रॉकेट ब्वॉयज’ का नंबर सबसे ऊपर रहा है। ये ओटीटी अक्टूबर महीने में अपने अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च की तैयारी कर रहा है। इसने देसी कहानियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने की तैयारी पिछले साल भर से जारी रखी है। सोनी लिव से पहले यही काम जी5 कर रहा था।

entertainment news in hindi bollywood news in hindi Bollywood Hindi News ishwak singh jim sarbh Rocket boys rocketry sony liv web series इश्वाक सिंह जिम सर्भ जिम सर्भ और इश्वाक सिंह रॉकेट ब्वॉयज सोनी लिव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें