/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Alia-Bhatt-4.jpg)
Jigra Motion Poster Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा ( Jigra) को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई है। जहां पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया गया है। पोस्टर में एक्ट्रेस अलग अंदाज में नजर आ रही है।
कंधे पर बैग उठाए आई नजर
आपको बताते चलें, हाल ही में शेयर किए गए मोशन पोस्टर में एक्ट्रेस आलिया भट्ट कंधे पर बैग उठाए नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट शर्ट और पैंट पहनें सड़क के बीचोंबीच खड़ी नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में आलिया भट्ट कह रही हैं, "देख देख मुझे, मेरी राखी पहनता है ना तू, तू मेरे प्रोटेक्शन में है। तुझे मैं कुछ भी होने नहीं दूंगी। कभी भी।"
https://twitter.com/i/status/1706542039029191027
बता दें, इस फिल्म को जहां बसन बाला डायरेक्ट करेंगे तो फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर (Karan Johar), आलिया भट्ट और अपूर्वा मेहता बना रहे है यह फिल्म अगले साल 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
एक्ट्रेस आलिया ने जताई खुशी
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, "धर्मा प्रोडक्शन में डेब्यू करने से लेकर उनके साथ एक फिल्म का निर्माण करने तक, कई मायनों में ऐसा लगता है कि जैसे मैंने जहां से शुरुआत की थी, वहीं वापस आ गई हूं।
Every day is a different day… exciting, challenging (and a little scary)… not just as an actor but also as a producer as we bring this film to life, and I CANNOT wait to share more as we move forward
JIGRA - in cinemas on 27th September 2024♥
— Alia Bhatt (@aliaa08) September 26, 2023
हर दिन एक अलग दिन है... रोमांचक, चुनौतीपूर्ण (और थोड़ा डरावना)... न केवल एक एक्टर के रूप में बल्कि एक प्रोड्यूसर के रूप में भी हम इस फिल्म को जीवंत बना रहे हैं। समय के साथ-साथ इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा चीजें शेयर करने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं।
ये भी पढ़ें:
Disease ‘X’: जल्द आ सकता है कोरोना से 7 गुना ज्यादा खतरनाक वायरस, जाएगी 5 करोड़ लोगों की जानें
October Grah Gochar 2023: अक्टूबर में ये ग्रह मचाएंगे उठा-पटक, इन 6 ग्रहों की बदलेगी चाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें