Jiah Khan Suicide Case : मुंबई में सीबीआई की एक विशेष अदालत अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी मामले में शुक्रवार को अपना फैसला सुना सकती है। वह तीन जून 2013 को अपने घर में मृत मिली थी।
अभिनेता सूरज पंचोली पर खान Jiah Khan को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। वह अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री ज़रीना वहाब के बेटे हैं। खान की ओर से कथित रूप से लिखे गए छह पन्नों के पत्र के आधार पर सूरज को आरोपी बनाया गया है।
खान अपने जुहू स्थित घर में फंदे से लटकी मिली थी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अनुसार, पत्र खान Jiah Khan Suicide Case ने ही लिखा था जिसे मुंबई पुलिस ने अपनी जांच के दौरान 10 जून 2013 को जब्त किया था।
सीबीआई ने दावा किया है कि पत्र में सूरज के साथ खान के अंतरंग संबंधों के साथ-साथ कथित शारीरिक शोषण, मानसिक और शारीरिक यातना के बारे में बात की गई है, जिस वजह से खान ने खुदकुशी की।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ए एस सैय्यद ने मामले में दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के बाद पिछले हफ्ते अपना फैसला 28 अप्रैल के लिए सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में अभियोजन पक्ष की प्रमुख गवाह और जिया खान की मां राबिया खान ने अदालत से कहा कि उनका मानना है कि यह हत्या का मामला है न कि आत्महत्या का।
बंबई उच्च न्यायालय ने मामले की नए सिरे से जांच की मांग वाली उनकी याचिका को पिछले साल खारिज कर दिया था।
ये भी पढ़ें..
>>Shiv Sena MP News : शिवसेना ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन,प्रशासन ने बंद किया पार्क का गेट