Bigg Boss OTT 2: टेलीविजन के कलर्स टीवी चैनल पर जहां पर बिग बॉस का धमाका मचा है वहीं पर अब उसके ओटीटी वर्जन 2 के किस्से सामने आ रहे है एक बार फिर बिग बॉस हाउस में बेशर्मी भरी हरकत हुई है। यहां पर जिया शंकर ने बदला लेते हुए एल्विश यादव को सर्फ वाला पानी पिला दिया। इस घटना पर कई कमेंट सामने आए है।
जानें क्या है पूरा मामला
बताया जाता है शो के वीकेंड वार के दौरान एल्विश को जिम्मेदारी सौंपी गई थी यहां पर घरवालों का असिस्टेंट बनाया था लेकिन बाकी घर के सदस्यों ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं जिया शंकर ने बड़ी ही बेहुदी हरकत कर दी, यहां पर जिया शंकर ने यूट्यूबर को सर्फ वाला पानी पिला दिया। इस पर एक्स कंटेस्टेंट जिया शंकर ने रिएक्ट किया है।
बताया जा रहा है कि, असिस्टेंट का दर्जा मिलने पर एल्विश सभी से काम करवा रहे थे इस दौरान सर्फ का पानी पीने के लिए दिए जाने पर एल्विश को अलग लगा उन्होंने मनीषा को दिया तो उन्होंने बताया इसमें सर्फ मिला है। यहां जिया ने इस हरकत को प्रैंक बताया है।
https://twitter.com/i/status/1681285863593111553
#ShameonJiya सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड
आपको बताते चलें, इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर सब जिया को टारगेट कर रहे है सोशल मीडिया पर #ShameonJiya ट्रेंड हुआ है तो वहीं पर एक्ट्रेस आकंक्षा पुरी ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन के पोस्ट पर शॉक्ड होकर लिखा, ”वकाई??? क्या आप सच कह रहे हैं? मैंने अभी ये एपिसोड तो नहीं देखा है, लेकिन ये बहुत शर्मनाक है। ऐसा नहीं करना चाहिए था। ये पागलपन है।”
ये भी पढे़ें
Gajraj Rao to Kiara Advani: ससुर गजराज ने बहू कियारा को भेजा वीडियो संदेश, बताया सुपरवुमन
Soap Use: क्या आपके घर में भी एक साबुन से नहाता है पूरा परिवार, जानें कैसे संक्रमण का बढ़ता है खतरा
MP News: मंडला में पेशाब कांड! 3 छात्राओं ने लगाया ये आरोप; परिजनों का फूटा गुस्सा, कार्रवाई की मांग
bigg boss ott 2, elvish yadav, akanksha puri, siddharth kanan, jiya shankar, bbott2, salman khan, jiya surf water ekvish yadav