Advertisment

Jhiram Ghati Naxal Attack: झीरम रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस का बड़ा आरोप, पीड़ित परिवारों ने राज्यपाल से की मांग

Jhiram Ghati Naxal Attack: झीरम रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस का बड़ा आरोप, पीड़ित परिवारों ने राज्यपाल से की मांगJhiram Ghati Naxal Attack: Congress's big allegation regarding Jhiram report, victims' families demand from Governor

author-image
Bansal News
Jhiram Ghati Naxal Attack: झीरम रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस का बड़ा आरोप, पीड़ित परिवारों ने राज्यपाल से की मांग

रायपुर। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई ने झीरम घाटी में मई 2013 के नक्सली हमले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के बजाय राज्यपाल अनुसुइया उइके को रिपोर्ट सौंपने पर आपत्ति जताई। हमले में कांग्रेस के कई नेता मारे गए थे। झीरम घाटी जांच आयोग के सचिव और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (न्यायिक) संतोष कुमार तिवारी ने शनिवार को राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान 25 मई को हुए हमले के बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोग का गठन 28 मई 2013 को किया गया था।

Advertisment

न्यायमूर्ति मिश्रा अब आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा। न्यायिक आयोग ने राज्य सरकार (कैबिनेट) के बजाय राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट सौंपकर निर्धारित और स्वीकृत प्रक्रिया का उल्लंघन किया है। आम तौर पर जब भी जांच आयोग कानून के तहत न्यायिक आयोग का गठन किया जाता है, तो आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपता है।’’ मरकाम ने यह भी सवाल किया कि आयोग को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने में आठ साल क्यों लगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यह शोध का विषय है कि आयोग ने रिपोर्ट राज्य सरकार की जगह राज्यपाल को क्यों सौंपी। आयोग के समक्ष कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले और संवाददाता सम्मेलन में मौजूद वकील सुदीप श्रीवास्तव ने दावा किया कि राज्यपाल को ऐसी रिपोर्ट पर कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है और इसे न्याय के हित में राज्य सरकार को भेजा जाना चाहिए।

भाजपा नेता ने कांग्रेस पर किया पलटवार

इस बीच, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मलाल कौशिक ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपे जाने को लेकर कांग्रेस में इतनी ‘घबराहट’ क्यों है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए और कांग्रेस को रिपोर्ट के बारे में अपनी आपत्तियों को बताना चाहिए। छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले की झीरम घाटी में 25 मई 2013 को कांग्रेस की ‘परिवर्तन रैली’ के दौरान नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के एक काफिले पर हमला किया था, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन प्रमुख नंद कुमार पटेल, विपक्ष के पूर्व नेता महेंद्र कर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल सहित 29 लोग मारे गए थे।

raipur news in hindi Naxal attack Chhattisgarh Naxal Attack chhattisgarh bijapur naxal attack naxal sukma attack attack झीरम घाटी नक्सल हमला bijapur naxal chhattisgarh news chattisgarh naxal attack cm bhupesh baghel statement on jhiram ghati naxal attack congress parivartan yatra 2013 jagdalpur attack jhiram ghati attack jhiram ghati kand Jhiram ghati naxal attack jhiram ghati naxal attack ibc24 news jhiram ghati naxal attack latest news jhiram ghati naxal attack latest video jhiram ghati naxal attack news jhiram ghati naxal attack news today Jhiram ghati naxal attack report jhiram ghati naxal attack video jhiram ghati naxal humla jhiram hamla jhiram naxal attack shiv singh Thakur अनुसुइया उइके" झीरम हत्याकांड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें