Advertisment

Jharkhand Violence : साहिबगंज में भड़की हिंसा, पुलिसकर्मी सहित छह घायल

Jharkhand Violence : साहिबगंज में भड़की हिंसा, पुलिसकर्मी सहित छह घायल Jharkhand Violence Violence erupted in Sahibganj, six including policemen injured vkj

author-image
deepak
Jharkhand Violence : साहिबगंज में भड़की हिंसा, पुलिसकर्मी सहित छह घायल

Jharkhand Violence : साहिबगंज (झारखंड), दो अप्रैल (भाषा) झारखंड के साहिबगंज जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव की घटना में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित छह लोग घायल हो गये। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प में कई दुकानें और वाहन भी क्षतिग्रस्त किए गए। साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि घटना उस समय हुई जब साहिबगंज शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था तभी किहरीपाड़ा में कुछ उपद्रवी तत्वों ने पथराव किया जिसके बाद हिंसा भड़क गयी।

Advertisment

यादव ने बताया कि साहिबगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजेंद्र कुमार दुबे को सिर में चोटें आईं, लेकिन इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। यादव ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। किसी तरह की अन्य झड़पों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।'उन्होंने कहा, 'हम घटना में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, इस बात की जांच की जा रही है कि झड़प का क्या कारण था।

jharkhand news violence #jharkhand jharkhand Latest news jharkhand police ram navami violence jharkhand latest jharkhand violence palamu violence bihar ram navami violence bihar violence nalanda violence sasaram violence sasaram violence news violence in sasaram bihar violence news palamu violence news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें