Jharkhand Saraikela Assembly Seat Result: झारखंड के विधानसभा चुनाव में चंपई सोरेन 28,905 वोटों से आगे चल रहें हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा से गणेश महाली पिछड़ रहे हैं. यह सीट चंपई सोरेन के प्रत्याशी होने की वजह से काफी अहम हो गई थी.
इस सीट पर अभी चंपई सोरेन की जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. दोनों ही सबसे चर्चित प्रत्याशी रहे हैं. चंपई इस बार 7वीं बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं. चंपई पिछले 6 बार से इस विधानसभा सीट से जीत कर आ रहे हैं.
पिछले 6 बार से विधानसभा सीट पर कब्जा
चंपाई सोरेन झारखंड से बीजेपी के सदस्य हैं, को पार्टी ने 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सरायकेला सीट से उम्मीदवार बनाया है. चंपाई सोरेन ने 2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक झारखंड के 7वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया, जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के कारण प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
इससे पहले और बाद में, उन्होंने हेमंत सोरेन के अधीन कैबिनेट मंत्री के रूप में कई महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार संभाला. चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विभागों के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट: झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार; 41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त
2019 में दी थी कड़ी टक्कर
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने सरायकेला विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के खिलाफ गणेश महली को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, खूंटी विधानसभा सीट पर स्नेहलता कुंडलना की जगह रामसूर्य मुंडा को जेएमएम ने प्रत्याशी के रूप में उतारा है.
सरायकेला में जेएमएम के प्रत्याशी गणेश महली ने 2014 और 2019 में बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर चंपाई सोरेन को कड़ी टक्कर दी थी. अब फिर से दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं, लेकिन इस बार वे अलग-अलग दलों से उम्मीदवार होंगे. 2019 विधानसभा चुनाव में चंपाई सोरेन को 1,11,554 वोट मिले थे, जबकि गणेश महली को 95,887 वोट मिले थे.
इससे पहले 2014 में भी चंपाई सोरेन को 94,746 वोट मिले थे, जबकि गणेश महली को 93,631 वोट मिले थे। इस प्रकार, गणेश महली ने दोनों बार कम अंतर से हार का सामना किया। इस बार सरायकेला में दोनों के बीच मुकाबला काफी कड़ा होने की संभावना है.