Advertisment

Jharkhand Politics: पीएम के पहुंचने से पहले सीएम ने कर डाला उद्घाटन, बीजेपी ने कही यह बात...

Jharkhand Politics: पीएम के पहुंचने से पहले सीएम ने कर डाला उद्घाटन, बीजेपी ने कही यह बात... Jharkhand Politics: CM inaugurated before PM's arrival, BJP said this...

author-image
Bansal News
Jharkhand Politics: पीएम के पहुंचने से पहले सीएम ने कर डाला उद्घाटन, बीजेपी ने कही यह बात...

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार को पूरे देश में एक साथ ‘पीएसए’ ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन होना था, लेकिन इससे एक दिन पहले बुधवार को ही यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदर अस्पताल रांची में नवअधिष्ठापित 100 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ‘पीएसए’ ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन कर दिया।

Advertisment

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी बन्ना गुप्ता ने बुधवार को यहां सदर अस्पताल रांची में नवअधिष्ठापित 100 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ‘पीएसए ऑक्सीजन प्लांट’ का उद्घाटन किया, साथ ही ‘पीएम केयर्स फंड’ से पूरे राज्य में नवनिर्मित ‘प्रेशर स्विंग अब्जॉर्प्शन’ (पीएसए संयंत्रों) का उद्घाटन भी बुधवार को ही विभिन्न जिलों के उपायुक्तों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ ऑनलाइन एक कार्यक्रम में कर दिया।

प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को देश के 35 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 35 ‘पीएसए’ संयंत्रों का एम्स उत्तराखंड से ऑनलाइन एक कार्यक्रम में उद्घाटन करेंगे, लेकिन यहां मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री ने एक दिन पहले इनका उद्घाटन करके एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा के नेता आदित्य साहू ने कहा कि राज्य के सत्ता पक्ष के ये कारनामे उनकी नीति और नियत को फिर से उजागर करते हैं।

Advertisment

बीजेपी ने कही यह बात

बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए,  भाजपा सांसद संजय सेठ ने ट्वीट कर कहा- “कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को अंतिम रूप देते हुए पीएम केयर फंड से बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी कल करने वाले हैं। झारखंड में भी ऐसे 27 प्लांट का निर्माण हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री के लोकार्पण तिथि से एक दिन पूर्व राज्य सरकार द्वारा लोकार्पण किया जाना समझ से परे है।

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा- “मुख्यमंत्री जी, आखिर आप करना क्या चाह रहे हैं? यह लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का अपमान है। जब राष्ट्रस्तर पर एक साथ लोकार्पण होना तय हुआ, तो फिर झारखंड सरकार के द्वारा ऐसा किया जाना, सीधे-सीधे माननीय प्रधानमंत्री जी का अपमान है। माननीय प्रधानमंत्री का अपमान..नहीं सहेंगे”।

Advertisment

jharkhand news ranchi news " Hemant Soren" BJP MP raised questions on CM Soren's inauguration bjp targets hemant soren bjp targets hemant soren government jharkhand politics Latest ranchi News Oxygen plant launched in Ranchi pm modi inaugurates oxygen plants politics on the launch of CM Hemant Soren psa oxygen plants inaugurated jharkhand ranchi Headlines ranchi News in Hindi ranchi riims मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची Samachar हेमंत सोरेन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें