हाइलाइट्स
-
जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने मारा था दिल्ली आवास पर छापा
-
झारखंड सीएम आवास में हुई विधायक दल की बैठक
-
झारखंड में कानून व्यवस्था बनाए रखने 7 हजार पुलिसबल तैनात
-
विधायक दल की बैठक में सात विधायक नहीं हुए शामिल
Jharkhand Politics: झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी अब खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। ईडी जमीन घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर सकती है।
बता दें 30 जनवरी 2024 मंगलवार शाम को (Jharkhand Politics) सीएम आवास में JMM, कांग्रेस और RJD के विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। यहां करीब डेढ़ घंटे चली बैठक चली।
#WATCH | Jharkhand: JMM General Secretary Supriyo Bhattacharya says, "I told you yesterday that CM has gone to Delhi for his personal reasons and would return after his work is done. He is not just a CM but an institution. He is a prime institution of the state. The statements… pic.twitter.com/tWBbjSwZ9i
— ANI (@ANI) January 30, 2024
वहीं हेमंत सोरेन की पत्नी को (Jharkhand Politics) सीएम बनाने की चर्चा भी झारखंड की सियासत में की जा रही है।
बता दें यदि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाता है तो उनकी पत्नी को सीएम बनाया जा सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
30 जनवरी को (Jharkhand Politics) झारखंड की राजनीति में दिनभर चले घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गायब होने की चर्चा भी गरम रही।
(Jharkhand Politics) झारखंड में विपक्षी दलों ने सीएम के गायब होने को लेकर तंज कसा। इस बीच मंगलवार दोहपर को सीएम हेमंत सोरेन रांची पहुंचे।
उन्होंने दो बैठकें की। शाम को हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सात विधायक नहीं पहुंचे। बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना,
भाई बसंत सोरेन और भाभी सीता सोरेन भी बेठक में मौजूद थीं।
31 जनवरी को पूछताछ करेगी ईडी
31 जनवरी को हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ कर सकती है। इस बीच उनके गिरफ्तार किए जाने को लेकर भी चर्चा की जा रही है। जानकारी मिली है कि (Jharkhand Politics) विधायक दल की बैठक में भी इसको लेकर चर्चा की गई।
यदि ईडी हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करती है तो अगला प्लान पार्टी का क्या होगा। हालांकि (Jharkhand Politics) बैठक से बाहर आकर मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि प्लान बी की कोई बात नहीं हुई है।
प्लान बी तब होगा जब प्लान ए गड़बड़ होगा। वहीं चर्चा यह भी है कि जग जमीन (Jharkhand Politics) घोटाले के मामले में ईडी हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी तब सीएम आवास पर सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे।
दिल्ली के आवास पर मारा था छापा
ईडी ने जमीन मामले में सोमवार 29 जनवरी 2024 को (Jharkhand Politics) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन से पूछताछ के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा था।
हालांकि अधिकारियों ने दावा किया था कि उनका कुछ अता-पता नहीं था। (Jharkhand Politics) सोरेन के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह सड़क मार्ग से 1,250 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके दिल्ली से रांची पहुंचे।
उन्होंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद रांची में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं आपके दिलों में रहता हूं।’
संबंधित खबर:CG News: CM विष्णुदेव साय बोले- देश में बीजेपी के पक्ष में माहौल, हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतेंगे
कानून व्यवस्था बनाए रखने 7 हजार पुलिस बल तैनात
इधर राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए (Jharkhand Politics) राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्य सचिव लालबियाक्तलुआंगा खियांग्ते और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह को राजभवन में बुलाया।
मुलाकात के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की करने की बात कही।
इसके साथ ही 7 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
28 जनवरी की रात दिल्ली वाले घर से देर रात पैदल भागे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के क़रीब चालीस घंटे बाद राँची वाले सीएम आवास सुरक्षित एवं सकुशल लौट आने से लोगों ने राहत की सॉंस ली है।
हेमंत जी को दिल्ली से लेकर झारखंड तक केंद्रीय एजेंसियों से बचते-बचाते, दौड़ते-भागते, हॉंफते-हांफते…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 30, 2024
दिल्ली आवास से मिले 36 लाख जब्त
जानकारी मिली है कि ईडी ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोरेन के आवास पर (Jharkhand Politics) छापेमारी के दौरान 36 लाख रुपए नगद, एक बीएमडब्ल्यू कार और अपराध में इस्तेमाल हुए कुछ दस्तावेज जब्त किए थे।
इस बीच, सोरेन के पता-ठिकाने को लेकर संशय के बाद मंगलवार को उनके यहां अपने आवास लौटने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच बयानबाजी तेज हो गई थी।
संबंधित खबर:Bastar Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 घायल, 6 नक्सली भी ढेर
पत्नी को सीएम बनाने की चर्चा
बताया जा रहा है कि (Jharkhand Politics) सीएम आवास में हुई बैठक में चर्चा के दौरान यह भी बात की गई कि यदि सीएम हेमंत सोरेन गिरफ्तार होते हैं तो उनकी जगह उनकी पत्नी कल्पना को सीएम बनाया जा सकता है।
हालांकि इसको झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने दावा किया कि सरकार नहीं गिरेगी। (Jharkhand Politics) कल्पना सोरेन के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनपर कोई बात नहीं हुई। जब जरूत पड़ेगी जिसे बनाना होगा उसे बना दिया जाएगा।