Advertisment

Jharkhand Politics: CM आवास पर चली डेढ़ घंटे बैठक, हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, पत्‍नी को सीएम बनाने की चर्चा

Jharkhand Politics: CM आवास पर चली डेढ़ घंटे बैठक, हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, पत्‍नी को सीएम बनाने की चर्चा

author-image
Bansal news
Jharkhand Politics: CM आवास पर चली डेढ़ घंटे बैठक, हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, पत्‍नी को सीएम बनाने की चर्चा

   हाइलाइट्स

  • जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने मारा था दिल्‍ली आवास पर छापा
  • झारखंड सीएम आवास में हुई विधायक दल की बैठक
  • झारखंड में कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने 7 हजार पुलिसबल तैनात
  • विधायक दल की बैठक में सात विधायक नहीं हुए शामिल
Advertisment

Jharkhand Politics:झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी अब खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। ईडी जमीन घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर सकती है।

बता दें 30 जनवरी 2024 मंगलवार शाम को (Jharkhand Politics) सीएम आवास में JMM, कांग्रेस और RJD के विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। यहां करीब डेढ़ घंटे चली बैठक चली।

https://twitter.com/ANI/status/1752289266171007231?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1752289266171007231%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=about%3Asrcdoc

Advertisment

वहीं हेमंत सोरेन की पत्‍नी को (Jharkhand Politics) सीएम बनाने की चर्चा भी झारखंड की सियासत में की जा रही है।

बता दें यदि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाता है तो उनकी पत्‍नी को सीएम बनाया जा सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

30 जनवरी को (Jharkhand Politics) झारखंड की राजनीति में दिनभर चले घटनाक्रम के बीच मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के गायब होने की चर्चा भी गरम रही।

Advertisment

(Jharkhand Politics) झारखंड में विपक्षी दलों ने सीएम के गायब होने को लेकर तंज कसा। इस बीच मंगलवार दोहपर को सीएम हेमंत सोरेन रांची पहुंचे।

उन्‍होंने दो बैठकें की। शाम को हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सात विधायक नहीं पहुंचे। बैठक में हेमंत सोरेन की पत्‍नी कल्‍पना,

भाई बसंत सोरेन और भाभी सीता सोरेन भी बेठक में मौजूद थीं।

संबंधित खबर:ED Raid on CM Hemant Soren: लालू परिवार के साथ-साथ झारखंड के CM सोरेन के घर पर भी ED की रेड; राजधानी छावनी में तब्दील

Advertisment

   31 जनवरी को पूछताछ करेगी ईडी

31 जनवरी को हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ कर सकती है। इस बीच उनके गिरफ्तार कि‍ए जाने को लेकर भी चर्चा की जा रही है। जानकारी मिली है कि (Jharkhand Politics) विधायक दल की बैठक में भी इसको लेकर चर्चा की गई।

यदि ईडी हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करती है तो अगला प्‍लान पार्टी का क्‍या होगा। हालांकि (Jharkhand Politics) बैठक से बाहर आकर मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता ने बताया कि प्‍लान बी की कोई बात नहीं हुई है।

प्‍लान बी तब होगा जब प्‍लान ए गड़बड़ होगा। वहीं चर्चा यह भी है कि जग जमीन (Jharkhand Politics) घोटाले के मामले में ईडी हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी तब सीएम आवास पर सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे।

   दिल्‍ली के आवास पर मारा था छापा

ईडी ने जमीन मामले में सोमवार 29 जनवरी 2024 को (Jharkhand Politics) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन से पूछताछ के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा था।

हालांकि अधिकारियों ने दावा किया था कि उनका कुछ अता-पता नहीं था। (Jharkhand Politics) सोरेन के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह सड़क मार्ग से 1,250 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके दिल्ली से रांची पहुंचे।

उन्होंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद रांची में संवाददाताओं से कहा, 'मैं आपके दिलों में रहता हूं।'

संबंधित खबर:CG News: CM विष्‍णुदेव साय बोले- देश में बीजेपी के पक्ष में माहौल, हम छत्‍तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतेंगे

   कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने 7 हजार पुलिस बल तैनात

इधर राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए (Jharkhand Politics) राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्य सचिव लालबियाक्तलुआंगा खियांग्ते और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह को राजभवन में बुलाया।

मुलाकात के दौरान राज्य में कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की करने की बात कही।

इसके साथ ही 7 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

https://twitter.com/yourBabulal/status/1752275978561474727?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1752275978561474727%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=about%3Asrcdoc

   दिल्‍ली आवास से मिले 36 लाख जब्‍त

जानकारी मिली है कि ईडी ने सोमवार को राजधानी दिल्‍ली में सोरेन के आवास पर (Jharkhand Politics) छापेमारी के दौरान 36 लाख रुपए नगद, एक बीएमडब्ल्यू कार और अपराध में इस्तेमाल हुए कुछ दस्तावेज जब्त किए थे।

इस बीच, सोरेन के पता-ठिकाने को लेकर संशय के बाद मंगलवार को उनके यहां अपने आवास लौटने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच बयानबाजी तेज हो गई थी।

संबंधित खबर:Bastar Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 घायल, 6 नक्सली भी ढेर

   पत्‍नी को सीएम बनाने की चर्चा

बताया जा रहा है कि (Jharkhand Politics) सीएम आवास में हुई बैठक में चर्चा के दौरान यह भी बात की गई कि यदि सीएम हेमंत सोरेन गिरफ्तार होते हैं तो उनकी जगह उनकी पत्‍नी कल्‍पना को सीएम बनाया जा सकता है।

हालांकि इसको झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने दावा किया कि सरकार नहीं गिरेगी। (Jharkhand Politics) कल्पना सोरेन के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनपर कोई बात नहीं हुई। जब जरूत पड़ेगी जिसे बनाना होगा उसे बना दिया जाएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें